नोएडा: यूपी के नोएडा में नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वालों के खिलाफ चलाए गए पुलिस के अभियान के तहत पुलिस ने एक गांजा सप्लायर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने अवैध गांजा बरामद किया है. आरोपी बाहर से गांजा लाकर झुग्गियों में बेचने का कारोबार करता था. वह खासकर रेहड़ी पटरी, ठेला लगाने और रिक्शा चलाने वालों को सप्लाई करने का काम कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की है.
डेढ़ किलो गांजे के साथ सप्लायर गिरफ्तार
इस मामले में नोएडा के थाना सेक्टर 20 की पुलिस ने 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उसके कब्जे से डेढ़ किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है. अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चेकिंग के दौरान कोहली धर्मकांटा शौचालय के पास सेक्टर-8 नोएडा से अभियुक्त मोहम्मद शकील को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई है.
खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास
अवैध गांजे के साथ पकड़े गए सप्लायर के संबंध में पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर किस्म का गांजा सप्लायर है. इसके साथ कौन-कौन मिलकर गांजा सप्लाई करता है और इसका आपराधिक इतिहास क्या है, पुलिस इसकी जानकारी कर रही है.