नोएडा: दिन में रेकी और रात में चोरी-लूट की वारदात करने वालों को नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने सेक्टर-45 के पास से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 4 लोगों की गिरफ्तारी की है, जो चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे.
इनके द्वारा 10 दिन पूर्व दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात की गई थी. वहीं कुछ दिन पहले मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस के अनुसार चारों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं. इनके पास से पुलिस ने नगदी, मोबाइल, ड्राई फ्रूट्स, सिगरेट और चोरी के औजार के साथ ही गाड़ियां बरामद की हैं.
बदमाशों से बरामदगी
चारों पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने 29 हजार 55 रुपये के सिक्के, 68 हजार रुपए नगद, विभिन्न कंपनियों की 107 सिगरेट की डिबिया, तीन पैकेट बादाम, 3 पैकेट काजू, दो पैकेट किशमिश और दो पैकेट मुनक्का के साथ ही एक मोबाइल फोन, चोरी के औजार, कार और मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपियों में बिहार निवासी दुर्गा नंद कुमार, पिंटू तिवारी, राजेश के साथ ही पश्चिम बंगाल निवासी अशोक हैं.
बदमाशों पर आरोप
पकड़े गए चारों बदमाशों द्वारा 10 दिन पहले छलेरा सेक्टर 44 में एक दुकान का ताला तोड़कर भारी मात्रा में सामान और नकदी की चोरी की गई थी. वहीं दूसरी वारदात ढ़ाई महीने पहले सेक्टर 36 और 37 से मोबाइल छीनने की घटना की गई थी. इसके अलावा इनके द्वारा अन्य कई वारदातों को अंजाम दिया गया था.
इसे भी पढ़ें:-बाहुबली नेता और माफिया अतीक अहमद के बेटे पर CBI ने रखा 2 लाख का इनाम
पकड़े गए चारों ही आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं. इनके द्वारा चोरी और लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया गया है. इनके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.
अरुण कुमार सिंह,एसीपी प्रथम