नोएडा: सेक्टर 20 थाना की पुलिस ने बुधवार को खुले में कूड़ा जलाने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी पर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. वहीं, पुलिस ने इस गिरफ्तारी से यह संदेश देने का काम किया है कि लोगों में प्रदूषण को बढ़ाने और खुले में कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
क्या है मामला
दरअसल शनि मंदिर सेक्टर 14 ए के पास कासिम पुत्र कमरुदीन नाम के व्यक्ति ने कबाड़ एकत्र कर उसे खुले में जला दिया था. मौके पर ही सेक्टर 20 की थाना की पुलिस ने व्यक्ति को धर दबोचा.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 15 के पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है. दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में खुले में कूड़ा जलाने के विरोध में उच्च न्यायालय, उत्तर प्रदेश सरकार, दिल्ली सरकार और प्रदूषण बोर्ड की ओर से एडवाइजरी जारी की गई थी.