ETV Bharat / state

नोएडा: STF और पुलिस के 'चक्रव्यूह' में फंसा कुख्यात बदमाश, गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 22, 2019, 12:03 AM IST

दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 24 की पुलिस और यूपी एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद बुधवार देर रात 50 हजार के इनामी बदमाश पकड़ा गया. वहीं मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली भी लगी है.

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में पुलिस ने एक 50 हजारी इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी की पहचान मेहर गनी उर्फ बंटी के तौर पर हुई है जो हमीरपुर जिले का निवासी है.

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश.

क्या था पूरा मामला
एसपी, यूपी एसटीएफ ने बताया कि आरोपी बंटी वर्ष 2008 से ही पुलिस कस्टडी से फरार चल रहा था. आरोपी पर 2005 में एक बच्चे की निर्मम हत्या करने का आरोप है. एसटीएफ को आरोपी के नोएडा में छिपे होने की सूचना मिली थी. उसके बाद से एसटीएफ की टीम आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी.

देर रात एसटीएफ टीम और थाना सेक्टर 24 पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलते हुए थाना 24 में औरोपी को घेर लिया और पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई.

पुलिस कर रही है मामले की जांच
आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश के पास से पुलिस को एक अवैध पिस्टल, मोटर साइकिल और बैग बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में पुलिस ने एक 50 हजारी इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी की पहचान मेहर गनी उर्फ बंटी के तौर पर हुई है जो हमीरपुर जिले का निवासी है.

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश.

क्या था पूरा मामला
एसपी, यूपी एसटीएफ ने बताया कि आरोपी बंटी वर्ष 2008 से ही पुलिस कस्टडी से फरार चल रहा था. आरोपी पर 2005 में एक बच्चे की निर्मम हत्या करने का आरोप है. एसटीएफ को आरोपी के नोएडा में छिपे होने की सूचना मिली थी. उसके बाद से एसटीएफ की टीम आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी.

देर रात एसटीएफ टीम और थाना सेक्टर 24 पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलते हुए थाना 24 में औरोपी को घेर लिया और पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई.

पुलिस कर रही है मामले की जांच
आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश के पास से पुलिस को एक अवैध पिस्टल, मोटर साइकिल और बैग बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Intro:नोएडा -- नोएडा के सेक्टर 54 के जंगलों में शहीद चमन सिंह पेट्रोल पंप के पास एसटीएफ टीम व थाना सेक्टर 24 पुलिस के ज्वाइंट आपरेशन में 50 हज़ार का इनामी बदमाश गोली लगाने घायल हो गया, बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, मोटर साइकिल व बैग मौके से बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Body: नोएडा के सैक्टर 54 में मुठभेड़ में घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रही एसटीएफ़ और पुलिस की टीम। घायल बदमाश की पहचान मेहर गनी उर्फ मेहरबान सिंह उर्फ बंटी पुत्र पीर बख्श निवासी छोटी जूलाहटी थाना राठ जनपद हमीरपुर के रूप में हुई है। एसटीएफ़ के एसपी का ने बताया की मेहरगनी उर्फ मेहरबान सिंह उर्फ बंटी साल 2008 में पुलिस कस्टडी से फरार चल रहा था। उस 2005 में एक बच्चे निर्मम हत्या का आरोप है। एसटीएफ़ को उसके नोएडा में छिपे होने की सूचना मिली थी उसके बाद से एसटीएफ़ की टीम उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी। देर रात एसटीएफ टीम व थाना सेक्टर 24 पुलिस ने ज्वाइंट आपरेशन चलते हुए थाना 24 क्षेत्र में घेर लिया और पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगा, जवाबी कार्रवाही में पैर में गोली लागने वह घायल हो गया उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बाइट – राजीव नारायण मिश्रा(एसपी यूपीएसटीएफ़ )


Conclusion:मेहर गनी उर्फ मेहरबान सिंह उर्फ बंटी को 2005 में एक बच्चे निर्मम हत्या करने पर माननीय न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी और जब उसे जेल ले जया जा रहा था उसी दौरान उसने थाना मुट्ठीगंज इलाहाबाद की पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास किया था और कांस्टेबल की राइफल छिन जानलेवा हमला करने का आरोप था। मेहरगनी साल 2008 में पुलिस कस्टडी से फरार होने में सफल हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रयागराज परीक्षेत्र द्वारा 50 हज़ार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था। तब से लगातार उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.