ETV Bharat / state

च्विंगम खाकर बनते थे 'मंत्री के PRO', करते थे ठगी - ठगी के आरोप में दो गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने दो ऐसे जालसाजों को गिरफ्तार किया है, जो च्विंगम खाकर आवाज बदलकर और लोगों को क्राइम ब्रांच का डर दिखाकर पैसे ठगा करते थे.

च्विंगम खाकर बनते थे ठग-मंत्री.
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 10:15 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: यूपी पुलिस ने रविवार को दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. ये लोग खुद को क्राइम ब्रांच के अधिकारी, कैबिनेट मंत्री और खाद्य विभाग के अधिकारी बताकर लोगों से पैसे ऐंठते थे.

च्विंगम खाकर बनते थे ठग-मंत्री.

च्विंगम खाकर आवाज बदलकर ठगते थे पैसे-
दोनों अभियुक्त जालसाज हैं. ये लोग च्विंगम खाकर आवाज बदलकर लोगों से पैसे ठगते थे. दोनों लोग केंद्रीय मंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के पर्सनल सेक्रेटरी और PSO बताकर सरकारी विभागों में ट्रांसफर कराने के नाम पर आम जनता से अवैध वसूली करते थे.

क्राइम ब्रांच का दिखाते थे डर-
ये जालसाज लोगों को खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर और उनको क्राइम ब्रांच का डर दिखाकर पैसे वसूला करते थे. साथ ही फोन कर खुद को मंत्री बता कर फोन से मनचाहा काम करा लेते और इसके एवज में आम जनता से मोटी रकम लेते थे. आरोप है कि पहले भी इन्होंने शिक्षा और खाद्य जैसे विभागों में मनचाहे ट्रांसफर करवाए हैं.

पढ़ें:- कासगंजः सरकारी आवास वितरण में धांधली का आरोप, होगी जांच

खुद को मंत्री का बताते थे PRO-
आरोपी आकाश शर्मा पहले खुद को किसी मंत्री का PRO बताता है. फिर मंत्री से बात कराने के नाम पर मुंह में च्विंगम डालकर खुद ही मंत्री बनकर लोगों से बात करता है और ट्रांसफर के नाम पर पैसे वसूलता है.

3 फर्जी आईकार्ड 1 XUV बरामद-
दोनों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पिछले एक साल से ये लोग इसी तरह से लोगों को ठगने का काम कर रहे थे. छह महीने पहले ही इन्होंने एक व्यक्ति से क्राइम ब्रांच के नाम पर 33 हजार रुपये की ठगी की थी. वहीं पुलिस को उनके पास से तीन फर्जी आईकार्ड, एक्सयूवी गाड़ी और 15 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: यूपी पुलिस ने रविवार को दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. ये लोग खुद को क्राइम ब्रांच के अधिकारी, कैबिनेट मंत्री और खाद्य विभाग के अधिकारी बताकर लोगों से पैसे ऐंठते थे.

च्विंगम खाकर बनते थे ठग-मंत्री.

च्विंगम खाकर आवाज बदलकर ठगते थे पैसे-
दोनों अभियुक्त जालसाज हैं. ये लोग च्विंगम खाकर आवाज बदलकर लोगों से पैसे ठगते थे. दोनों लोग केंद्रीय मंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के पर्सनल सेक्रेटरी और PSO बताकर सरकारी विभागों में ट्रांसफर कराने के नाम पर आम जनता से अवैध वसूली करते थे.

क्राइम ब्रांच का दिखाते थे डर-
ये जालसाज लोगों को खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर और उनको क्राइम ब्रांच का डर दिखाकर पैसे वसूला करते थे. साथ ही फोन कर खुद को मंत्री बता कर फोन से मनचाहा काम करा लेते और इसके एवज में आम जनता से मोटी रकम लेते थे. आरोप है कि पहले भी इन्होंने शिक्षा और खाद्य जैसे विभागों में मनचाहे ट्रांसफर करवाए हैं.

पढ़ें:- कासगंजः सरकारी आवास वितरण में धांधली का आरोप, होगी जांच

खुद को मंत्री का बताते थे PRO-
आरोपी आकाश शर्मा पहले खुद को किसी मंत्री का PRO बताता है. फिर मंत्री से बात कराने के नाम पर मुंह में च्विंगम डालकर खुद ही मंत्री बनकर लोगों से बात करता है और ट्रांसफर के नाम पर पैसे वसूलता है.

3 फर्जी आईकार्ड 1 XUV बरामद-
दोनों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पिछले एक साल से ये लोग इसी तरह से लोगों को ठगने का काम कर रहे थे. छह महीने पहले ही इन्होंने एक व्यक्ति से क्राइम ब्रांच के नाम पर 33 हजार रुपये की ठगी की थी. वहीं पुलिस को उनके पास से तीन फर्जी आईकार्ड, एक्सयूवी गाड़ी और 15 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं.

Intro:नोएडा - नोएडा पुलिस ने आज दो ऐसे जालसाजो की गिरफ्तारी की है जोकि अपने आप को क्राइम ब्रांच के अधिकारी, कैबिनेट के मंत्री व खाद विभाग के अधिकारी बताकर लोगों को डरा धमका कर उनसे पैसों की मांग करते थे। पकड़े गए दोनों अभियुक्त कोई आमजन नहीं है बल्कि ऐसे शातिर जालसाज है जोकि अपने आप को क्राइम ब्रांच के अधिकारी के साथ साथ अलग-अलग लोगों को विभिन्न राज्यों के मंत्री बातकर मुहं में चिंगम डालकर आवाज बदलकर लोगों से पैसे ठगते थे। इसके साथ ही यह दोनो लोग केंद्र मंत्री व कैबिनेट मंत्रियों के पर्सनल सेक्रेटरी एवं पीएसओ बताकर सरकारी विभागों में स्थानांतरण कराने के नाम पर आम जनता से अवैध वसूली करते थे। यह दोनों लोगों को झांसे में लेकर अपने आप को कभी क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर उनको डरा धमका कर कि तुम क्राइम ब्रांच के द्वारा कड़ी कार्यवाही फंस सकते हो और मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर अवैध धन वसूलते थे। साथ ही वह फोन कर खुद को किसी भी सरकार का मंत्री बता कर फोन से मनचाहा कार्य करा लेते हैं और इसकी एवज में आम जनता से मोटी रकम लेते हैं। पूर्व में भी इनके द्वारा शिक्षा विभाग में खाद विभाग आदि कई विभागों में मनचाहा स्थानांतरण कर गए हैं। इन दोनो आरोपियों में एक आकाश शर्मा नाम का यह आरोपी पहले अपने आप को किसी मंत्री का पीआरओ बताता है ।
Body: तथा यह कहकर कि मंत्री साहब आपसे बात करना चाहते हैं उसके बाद मुंह में चिंगम डालकर खुद ही मंत्री बनकर लोगों से बात करता हैं और उनसे स्थानांतरण के नाम पर पैसे वसूलता हैं। इन दोनों को नोएडा पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस के मुताबिक पिछले 1 साल से यह लोग इसी तरह से लोगों को ठगने का काम कर रहे थे। छह महीने पहले ही इन्होंने एक व्यक्ति ने क्राइम ब्रांच के नाम पर 33 हजार रूपये की ठगी की थी। वही पुलिस को उनके पास से तीन फर्जी आईकार्ड घटना में प्रयुक्त एक्सयूवी गाड़ी और 15 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं।


बाईट :- विनित जसवाल एसपी सीटी

Conclusion:एसपी सिटी ने बताया कि विभिन्न राज्यों के मंत्री बन कर और आवाज बदलकर केंद्रीय मंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के पर्सनल सेक्रेटरी और पीआरओ पता कर और सरकारी विभागों में स्थानांतरण कराने के नाम पर आम जनता से अवैध वसूली करते थे उनसे पूछताछ की गई तो बताया कि यह दोनों लोगों को झांसे में लेकर अपने आप को कभी क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर उनको यह भय दिखाकर कि तुम क्राइम ब्रांच के द्वारा कड़ी कार्रवाई में फस सकते हो और मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर अवैध धन उगाहते थे। उन्होंने बताया कि आकाश शर्मा से पूछताछ कि वह फोन कर स्वयं को किसी भी सरकार का मंत्री बता कर फोन से मनचाहा कार्य करा लेता था और इसकी एवज में अच्छा पैसा काम कराने के नाम पर लेटा था इनके द्वारा शिक्षा विभाग और खाद्य विभाग के कई विभागों में मन चाहे स्थानांतरण कराएं ।
एसपी सिटी ने बताया कि यह कह कर कि मंत्री साहब आपसे बात करना चाहते हैं और मुंह में चिंगम डालकर उन्हें मंत्री बनकर अधिकारियों से बात करते थे पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के ठक हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.