ETV Bharat / state

नोएडा: तेंदुआ था या कुछ और? जंगली जानवर दिखने के बाद सोसाइटी में दहशत - ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी-2 जेकेजी पाम कोर्ट सोसाइटी में तेंदुआ देखे जाने की अफवाह के बाद वन विभाग की टीम जांच में जुटी है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम सोसाइटी में पहुंचकर जंगली जानवर की तलाश कर रही है.

etv bharat
जंगली जानवर दिखने के बाद सोसाइटी में दहशत
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 11:23 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 2 जेकेजी पाम कोर्ट सोसाइटी में तेंदुआ जैसा दिखने वाला जंगली जानवर घुस आने से लोगों में दहशत का माहौल है. सूचना पर सोसाइटी पहुंची वन विभाग की टीम जंगली जानवर की तलाश में जुटी है.

जंगली जानवर दिखने के बाद सोसाइटी में दहशत

घंटों की तलाश के बावजूद वह जंगली जानवर नहीं मिल पाया है. लेकिन वन विभाग की तलाश जारी है और लोग भी बड़ी उत्सुकता से इस ऑपरेशन को देखने में जुटे हैं. यहां लगे सीसीटीवी की फुटेज भी देखे गए हैं. लेकिन उससे भी कोई ऐसी पहचान नहीं हो पा रही है कि लेपर्ड या उसके समान कोई जंगली जानवर देखा गया हो.

रात 1:30 बजे दिखा था जानवार
बता दें कि शुक्रवार की रात 1:30 बजे नाला और सोसाइटी की बाउंड्री वॉल के पास यह जानवर कूदकर अंदर आ गया था. इस जानवर को सिक्योरिटी गार्ड ने देखा था, उसका कहना है कि दिखाई देने वाला जानवर कुत्ते से बड़ी आकृति का था और गेट कूदकर बेसमेंट की और चला गया था. उसने इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी थी, जिसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया और सुबह से ही वन विभाग की टीमें इस जानवर की तलाश में जुटी हुई हैं.

क्षेत्र में सूरजपुर वेटलैंड भी है
वन अधिकारी भी मानते हैं कि ग्रेनो वेस्ट क्षेत्र में सूरजपुर वेटलैंड का भी क्षेत्र है. यह दादरी के आसपास तक पेड़ों से घिरा हुआ है. यहां पर काफी मात्रा में वन क्षेत्र है, जहां पर देशी-विदेशी पक्षियों के अलावा हिरण, नील गाय, जंगली कुत्ते, जंगली बिल्लियां, अजगर समेत अन्य जानवर रहते हैं. साथ ही रेलवे लाइन के पास भी काफी बड़ा जंगल क्षेत्र है, जहां जंगली जानवर आ सकते हैं, यह कोई बड़ी बात नहीं है.

इसे भी पढ़े-बिजनौर: खेत की रखवाली कर रहे किसान पर हाथी ने किया हमला, मौत

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 2 जेकेजी पाम कोर्ट सोसाइटी में तेंदुआ जैसा दिखने वाला जंगली जानवर घुस आने से लोगों में दहशत का माहौल है. सूचना पर सोसाइटी पहुंची वन विभाग की टीम जंगली जानवर की तलाश में जुटी है.

जंगली जानवर दिखने के बाद सोसाइटी में दहशत

घंटों की तलाश के बावजूद वह जंगली जानवर नहीं मिल पाया है. लेकिन वन विभाग की तलाश जारी है और लोग भी बड़ी उत्सुकता से इस ऑपरेशन को देखने में जुटे हैं. यहां लगे सीसीटीवी की फुटेज भी देखे गए हैं. लेकिन उससे भी कोई ऐसी पहचान नहीं हो पा रही है कि लेपर्ड या उसके समान कोई जंगली जानवर देखा गया हो.

रात 1:30 बजे दिखा था जानवार
बता दें कि शुक्रवार की रात 1:30 बजे नाला और सोसाइटी की बाउंड्री वॉल के पास यह जानवर कूदकर अंदर आ गया था. इस जानवर को सिक्योरिटी गार्ड ने देखा था, उसका कहना है कि दिखाई देने वाला जानवर कुत्ते से बड़ी आकृति का था और गेट कूदकर बेसमेंट की और चला गया था. उसने इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी थी, जिसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया और सुबह से ही वन विभाग की टीमें इस जानवर की तलाश में जुटी हुई हैं.

क्षेत्र में सूरजपुर वेटलैंड भी है
वन अधिकारी भी मानते हैं कि ग्रेनो वेस्ट क्षेत्र में सूरजपुर वेटलैंड का भी क्षेत्र है. यह दादरी के आसपास तक पेड़ों से घिरा हुआ है. यहां पर काफी मात्रा में वन क्षेत्र है, जहां पर देशी-विदेशी पक्षियों के अलावा हिरण, नील गाय, जंगली कुत्ते, जंगली बिल्लियां, अजगर समेत अन्य जानवर रहते हैं. साथ ही रेलवे लाइन के पास भी काफी बड़ा जंगल क्षेत्र है, जहां जंगली जानवर आ सकते हैं, यह कोई बड़ी बात नहीं है.

इसे भी पढ़े-बिजनौर: खेत की रखवाली कर रहे किसान पर हाथी ने किया हमला, मौत

Intro:ग्रेटर नोएडा:- ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 2 जेकेजी पाम कोर्ट सोसाइटी में तेंदुए जैसा दिखने वाला जंगली जानवर के घुस आने से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। सूचना मिलने के साथ ही वन विभाग की पूरी टीम में सोसाइटी में पहुंच गई और और उस जंगली जानवर की तलाश कर रही हैं, जानवर के पंजो के निशान मिले है लेकिन अभी तक वह जानवर दिखाई नहीं दिया है लेकिन वन विभाग की टीमों की तलाश जारी है। लेकिन एक जंगली जानवर सोसाइटी में घुस आने से लोगो में दहशद का माहौल है।





Body: तस्बीरों में दिखाई देने वाला यह पद चिन्ह जंगली जानवर का है जो रात के 1:30 बजे करीब नाला और सोसाइटी की बाउंड्री वॉल कूदकर अंदर आया था। इस जानवर को यहां पर तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड ने देखा था। उसका कहना है दिखाई देने वाला जनवर कुत्ते से बड़ी आकृति का था और गेट को कूद कर बेसमेंट की और चला गया था और उसने इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी थी, जिसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया और सुबह से ही वन विभाग की टीमें किस जानवर की तलाश में जुटी हुई है।

बाइट: दयाराम (प्रत्यक्षदर्शी-सिक्योरिटी गार्ड)

एक जंगली जानवर सोसाइटी में घुस आने सूचना मिलते ही पूरी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई इसके साथ ही बड़े –बड़े जाल और पिंजड़ा ले कर पहुंची टीम ने बेसमेंट के सभी रास्तों पर जाल लगा दिया है जहां जानवर को देखा गया था। इसके बाद बेसमेंट को पूरा सर्च किया गया लेकिन यह जानवर किसी को दिखाई नहीं दिया है। कुछ पंजे अवश्य दिखाई दिए हैं उससे कुछ अभी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। यहां लगे सीसीटीवी की फुटेज भी देखे गए हैं लेकिन उससे भी कोई ऐसी पहचान नहीं हो पा रही है की लेपर्ड या उसके समान कोई जंगली जनवर यहां पर है।
वनाधिकारी भी मानते है की ग्रेनो वेस्ट क्षेत्र में सूरजपुर वैटलेंड का भी क्षेत्र है। यह दादरी के आसपास तक पेड़ों से घिरा हुआ है। यहां पर काफी मात्रा वन क्षेत्र है। जहां पर देसी-विदेशी पक्षियों के अलावा हिरण, नील गाय, जंगली कुत्ते, जंगली बिल्लियां, अजगर समेत अन्य जानवर रहते हैं। साथ ही रेलवे लाइन के पास भी काफी बड़ा जंगल क्षेत्र है। यहां पर जंगली जानवर आ सकते हैं यह कोई बड़ी बात नहीं है पास में हिंडन नदी बहती है मांसाहारी जीवो को प्यास ज्यादा लगती है पानी की तलाश में रहता है हो सकता है नदी के किनारे किनारे यहां आ गया हो।

बाइट : शीतल पँवार (क्षेत्रीय वनाधिकारी दादरी रेंज)


Conclusion:घंटो के तलाश के बावजूद वह जंगली जानवर नहीं मिल पाया है लेकिन वन विभाग की तलाश जारी है और लोग भी बड़ी उत्सुकता इस आपरेशन को देखने में जूटे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.