नई दिल्ली/नोएडा : देशभर में संक्रमण बढ़ने के साथ रेमिडिसीवीर इंजेक्शन की मांग बढ़ गई है. नोएडा में भी मरीज़ों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में यहां भी इंजेक्शन की मांग बढ़ गई है. DM सुहास एल.वाई भी लगातार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक करने की जुगत में जिला प्रशासन लगा हुआ है. इसके अलावा DM ने शहरवासियों का साथ मांगा है और कहा है कि इस जंग में उनका महत्वपूर्ण सहयोग चाहिए, शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि किसी एक हॉस्पिटल में एडमिट होने की जिद ना करें स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सभी जगह एक जैसी हैं.
ये भी पढ़ें : नोएडा: यमुना प्राधिकरण के 11 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
'DM ने कहीं बड़ी बात'
1. सेक्टर 30 चाइल्ड PGI को कोविड हॉस्पिटल के तौर पर नोटिफाई किया, बच्चों में संक्रमण बढ़ रहा उसे देखते हुए नोटिफाई किया गया.
2. सेकंड वेव में बच्चों और युवाओं में तेज़ी से बढ़ रहा संक्रमण.
3. जिले में पर्याप्त बेड की व्यवस्था.
4. किसी पर्टिकुलर हॉस्पिटल में भर्ती होने की जिद न करें.
5. कन्टेनमेंट ज़ोन में अंदर पड़ने वाले जिम, बैंक्वेट हॉल में क्रियाओं को निषेध करने का निर्णय लिया जा रहा.
6. रेमिडिसीवीर की कमी, लेकिन 3-4 दिनों में पूरी होगी आपूर्ति.
7. रविवार को राज्य सरकार के निर्णय पर पूर्ण लॉकडाउन.
ये भी पढ़ें : नोएडा: गांजा तस्करी के मामले में महिला गिरफ्तार, पुड़िया बनाकर करती थी कारोबार
'चाइल्ड PGI कोविड हॉस्पिटल के तौर पर नोटिफाई'
गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने बताया कि जिले में देखा जा रहा है कि बच्चों और युवाओं में भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में नोएडा के सेक्टर 30 चाइल्ड पीजीआई को कोविड हॉस्पिटल के तौर पर नोटिफाई किया गया है.