ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस कमिश्नर ने नई पेट्रोलिंग टीम ’स्वयंसिद्ध’ का किया उद्घाटन - Additional Commissioner of Police Shriparna Ganguly

नोएडा पुलिस कमिश्नर ने नवगठित 'स्वयंसिद्ध' पेट्रोलिंग टीम का उद्घाटन किया और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. महिला सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए इस नई पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है.

स्वयंसिद्ध पेट्रोलिंग टीम का उद्घाटन.
स्वयंसिद्ध पेट्रोलिंग टीम का उद्घाटन.
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 6:00 AM IST

नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने पुलिस कमिश्नरेट नोएडा सेक्टर-108 में आयोजित एक कार्यक्रम में नई पेट्रोलिंग टीम को हरी झंडी दिखाकर पुलिस थानों के लिए रवाना किया.

स्वयंसिद्ध पेट्रोलिंग टीम का उद्घाटन.

पेट्रोलिंग टीम में शामिल हों महिलाएं
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरी के लिए महिला सुरक्षा अत्यन्त प्राथमिकता का विषय है. कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के उपरान्त महिलाओं की सुरक्षा के लिए नये प्रयोगों और नई व्यवस्थाओं पर निरन्तर कार्य हो रहा है. महिला चौपाल, थाना स्तर पर महिला सुरक्षा इकाई का गठन एवं नॉलेज पार्क, पुलिस थाने पर स्थापित फैमिली डिस्प्ले रेसोल्यूशन क्लीनिक इन नए प्रयोगों के कुछ उदाहरण हैं. सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए एक नई महिला पेट्रोलिंग टीम का गठन किया जा रहा है, जिसकी सम्पूर्ण कार्रवाई का संचालन महिला पुलिसकर्मियों द्वारा किया जाएगा. इस कारण इस टीम का नाम 'स्वयंसिद्ध' रखा गया है.

महिला सुरक्षा में लगाई गई स्वयंसिद्ध पेट्रोलिंग टीम के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि पेट्रोलिंग टीम में महिला उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी और आरक्षी रहेंगे. पेट्रोलिंग टीम के लिए 100 स्कूटी उपलब्ध कराई गई हैं. पेट्रोलिंग करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को बॉडीवॉर्न कैमरा एवं बैटन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इनका आवंटन अलग-अलग थानों पर संवेदनशीलता के आधार पर किया जा रहा है. इसके तहत 163 हॉट स्पॉट्स पर पेट्रोलिंग की सेवाएं प्रदान की जाएंगी. इन हॉट स्पॉट में प्रमुख विद्यालय, विश्वविद्यालय और इस प्रकार की फैक्ट्रियां जहां देर शाम तक महिलाएं कार्यरत रहती हैं, मेट्रो स्टेशन के आस-पास के स्थान, ऑटो स्टैंड आदि सम्मिलित हैं.

हॉट स्पॉट्स सूची में रहेंगे ये स्थान
इन हॉट स्पॉट्स की सूची को समय-समय पर गौतमबुद्धनगरवासियों के सुझाव के आधार पर अद्यतन किया जाएगा. कोरोना की समस्या से मुक्त होने पर स्कूल, कॉलेज की छात्राओं और गैर सरकारी महिला संगठनों के सदस्यों को इस योजना में सहयोगी बनाने का भी विचार है. इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त श्रीपर्णा गांगुली, पुलिस उपायुक्त गण, अपर पुलिस उपायुक्त गण, सहायक पुलिस आयुक्त आदि उपस्थित रहे.

नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने पुलिस कमिश्नरेट नोएडा सेक्टर-108 में आयोजित एक कार्यक्रम में नई पेट्रोलिंग टीम को हरी झंडी दिखाकर पुलिस थानों के लिए रवाना किया.

स्वयंसिद्ध पेट्रोलिंग टीम का उद्घाटन.

पेट्रोलिंग टीम में शामिल हों महिलाएं
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरी के लिए महिला सुरक्षा अत्यन्त प्राथमिकता का विषय है. कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के उपरान्त महिलाओं की सुरक्षा के लिए नये प्रयोगों और नई व्यवस्थाओं पर निरन्तर कार्य हो रहा है. महिला चौपाल, थाना स्तर पर महिला सुरक्षा इकाई का गठन एवं नॉलेज पार्क, पुलिस थाने पर स्थापित फैमिली डिस्प्ले रेसोल्यूशन क्लीनिक इन नए प्रयोगों के कुछ उदाहरण हैं. सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए एक नई महिला पेट्रोलिंग टीम का गठन किया जा रहा है, जिसकी सम्पूर्ण कार्रवाई का संचालन महिला पुलिसकर्मियों द्वारा किया जाएगा. इस कारण इस टीम का नाम 'स्वयंसिद्ध' रखा गया है.

महिला सुरक्षा में लगाई गई स्वयंसिद्ध पेट्रोलिंग टीम के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि पेट्रोलिंग टीम में महिला उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी और आरक्षी रहेंगे. पेट्रोलिंग टीम के लिए 100 स्कूटी उपलब्ध कराई गई हैं. पेट्रोलिंग करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को बॉडीवॉर्न कैमरा एवं बैटन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इनका आवंटन अलग-अलग थानों पर संवेदनशीलता के आधार पर किया जा रहा है. इसके तहत 163 हॉट स्पॉट्स पर पेट्रोलिंग की सेवाएं प्रदान की जाएंगी. इन हॉट स्पॉट में प्रमुख विद्यालय, विश्वविद्यालय और इस प्रकार की फैक्ट्रियां जहां देर शाम तक महिलाएं कार्यरत रहती हैं, मेट्रो स्टेशन के आस-पास के स्थान, ऑटो स्टैंड आदि सम्मिलित हैं.

हॉट स्पॉट्स सूची में रहेंगे ये स्थान
इन हॉट स्पॉट्स की सूची को समय-समय पर गौतमबुद्धनगरवासियों के सुझाव के आधार पर अद्यतन किया जाएगा. कोरोना की समस्या से मुक्त होने पर स्कूल, कॉलेज की छात्राओं और गैर सरकारी महिला संगठनों के सदस्यों को इस योजना में सहयोगी बनाने का भी विचार है. इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त श्रीपर्णा गांगुली, पुलिस उपायुक्त गण, अपर पुलिस उपायुक्त गण, सहायक पुलिस आयुक्त आदि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.