ETV Bharat / state

सांसद डॉ. महेश शर्मा की अपील, होम आइसोलेशन में रहकर करें कोरोना का इलाज - नोएडा में कोरोना के मामले

दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से पैर पसार रहा है. ऐसे में गौतमबुद्ध नगर के सांसद ने लोगों से अपील की है कि कई कोरोना पीड़ित डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं. बिना जरूरत अस्पतालों की तरफ न भागें.

डॉ. महेश शर्मा
डॉ. महेश शर्मा
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 7:13 PM IST

नोएडा : जिले में लगातार कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है. दूसरी ओर अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत की खबरें भी सामने आ रही हैं. ऐसे में गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर महेश शर्मा ने वीडियो मैसेज जारी किया है. इसमें उन्होंने शहरवासियों की अपील करते हुए कहा कि ऐसे वक्त में धैर्य रखने की जरूरत है.

डॉ. महेश शर्मा ने की अपील.

डॉ. महेश शर्मा ने दिया संदेश

सांसद ने कहा कि बहुत संख्या में कोरोना पीड़ित डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं. इसलिए बिना जरूरत अस्पतालों की तरफ न भागे. कोरोना संकट की इस घड़ी में हम सब साथ हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. स्वास्थ संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमें भी संयम के साथ काम करना होगा, तभी हम इस लड़ाई को जीत पाएंगे.

ये भी पढ़ें : कोविड-19 : जानें देश के किन राज्यों में मुफ्त में लगेगा कोरोना का टीका

डॉक्टर्स की टीम दे रही सलाह

सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने ये भी बताया कि वो और उनकी टीम हज़ारों पेशेंट को टेली कंसलटेंस के जरिए उपचार बता रहे हैं. लोग ठीक भी हो रहे हैं. इसलिए अनावश्यक रूप से अस्पतालों की तरफ न भागें. पैनिक होने की जरूरत नहीं है. जिसका ऑक्सीजन सैचुरेशन 90 प्रतिशत से अधिक है. वो घर पर सभी एतिहात बरतकर ठीक हो सकते हैं. ऑक्सीजन लगाने या अस्पताल में भर्ती करने का फैसला डॉक्टर की सलाह पर ही लें.

ये भी पढ़ें : ऑक्सीजन एक्सप्रेस 70 टन ऑक्सीजन लेकर दिल्ली पहुंची

जिले की मौजूदा स्थिति


बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में 6 हजार से ज़्यादा एक्टिव मरीज हैं. वहीं बीते एक हफ्ते पर मौत के आकंड़ों पर नजर डालें तो करीब करीब 50 मौतें हुई हैं. जिले में बेड, ऑक्सीजन, रेमेडिसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता के लिए इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. 18004192211 पर कॉल कर सम्बंधित समस्या की जानकारी ली जा सकती है.

नोएडा : जिले में लगातार कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है. दूसरी ओर अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत की खबरें भी सामने आ रही हैं. ऐसे में गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर महेश शर्मा ने वीडियो मैसेज जारी किया है. इसमें उन्होंने शहरवासियों की अपील करते हुए कहा कि ऐसे वक्त में धैर्य रखने की जरूरत है.

डॉ. महेश शर्मा ने की अपील.

डॉ. महेश शर्मा ने दिया संदेश

सांसद ने कहा कि बहुत संख्या में कोरोना पीड़ित डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं. इसलिए बिना जरूरत अस्पतालों की तरफ न भागे. कोरोना संकट की इस घड़ी में हम सब साथ हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. स्वास्थ संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमें भी संयम के साथ काम करना होगा, तभी हम इस लड़ाई को जीत पाएंगे.

ये भी पढ़ें : कोविड-19 : जानें देश के किन राज्यों में मुफ्त में लगेगा कोरोना का टीका

डॉक्टर्स की टीम दे रही सलाह

सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने ये भी बताया कि वो और उनकी टीम हज़ारों पेशेंट को टेली कंसलटेंस के जरिए उपचार बता रहे हैं. लोग ठीक भी हो रहे हैं. इसलिए अनावश्यक रूप से अस्पतालों की तरफ न भागें. पैनिक होने की जरूरत नहीं है. जिसका ऑक्सीजन सैचुरेशन 90 प्रतिशत से अधिक है. वो घर पर सभी एतिहात बरतकर ठीक हो सकते हैं. ऑक्सीजन लगाने या अस्पताल में भर्ती करने का फैसला डॉक्टर की सलाह पर ही लें.

ये भी पढ़ें : ऑक्सीजन एक्सप्रेस 70 टन ऑक्सीजन लेकर दिल्ली पहुंची

जिले की मौजूदा स्थिति


बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में 6 हजार से ज़्यादा एक्टिव मरीज हैं. वहीं बीते एक हफ्ते पर मौत के आकंड़ों पर नजर डालें तो करीब करीब 50 मौतें हुई हैं. जिले में बेड, ऑक्सीजन, रेमेडिसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता के लिए इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. 18004192211 पर कॉल कर सम्बंधित समस्या की जानकारी ली जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.