नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना फेज-3 क्षेत्र में स्थित बी-19, सेक्टर 65 में इलेक्ट्रिकल पैनल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. ये आग फैक्ट्री में रखे गत्ते के पैकेजिंग मटेरियल में लगी. आग तेजी फैली और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पाकर पुलिस और दमकल की दर्जनभर गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. करीब दो-ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है. सेक्टर 65 में बी-19 स्थित सीएफसी नाम की इस फैक्ट्री में इलेक्ट्रिकल पैनल बनाता है. सीएफओ अरुण कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली. पहले चार गाड़ियों को आग पर काबू करने के लिए भेजा गया, लेकिन आग की भयावहता को देखते 8 और गाड़ियां भेजी गईं. दो-ढाई घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है.
इसे भी पढ़ें :दो पुलिसकर्मी और दो अन्य ने फर्जी एसटीएफ बनकर लूटे हजारों रुपये
सीएफ़ओ अरुण कुमार का कहना है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. गत्ते के पैकेजिंग मट्रिरियल होने की वजह से आग तेजी से फैल गई. मगर दमकल विभाग की तत्परता ने बड़े हादसे को टाल दिया. एहतियात के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच और नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप