ग्रेटर नोएडा: लॉकडाउन की वजह से गरीबों को जहां काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए कई समाजसेवी संस्थाएं उनकी मदद के लिए आगे आ रही हैं. इतना ही नहीं पुलिस विभाग के कर्मचारियों को भी भोजन करवा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-बुलंदशहर को सील करने की सूचना से अफरातफरी, दुकानों पर लगी ग्राहकों की भीड़
बता दें कि ग्रेटर नोएडा में कई सामाजिक संगठन ऐसे हैं जो दिन-रात गरीब-मजदूरों और असहायों को दो वक्त की रोटी दे रहे हैं. इसके अलावा सामाजिक संगठन के लोगों ने 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी खाना उपलब्ध करवाया.