ETV Bharat / state

नोएडा की झुग्गी में जब मांगा गया मनोज तिवारी से हिसाब तो बदल दिया रास्ता - नोएडा की झुग्गी

बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में आज नोएडा की झुग्गियों में बीजेपी के प्रत्याशी पंकज सिंह के समर्थन में वोट मांगने सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari arrived in Noida to campaign) पहुंचे, पर नोएडा के सेक्टर 16 की झुग्गी में जो हुआ उसका अंदाजा शायद उन्हें पहले से नहीं रहा हाेगा. हालांकि मनाेज तिवारी इस संबंध में कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग विरोध कर रहे थे.

etv bharat
नोएडा की झुग्गी में जब मांगा गया मनोज तिवारी से हिसाब तो बदल दिया रास्ता
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 10:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह के समर्थन में बुधवार काे डोर टू डोर जाकर वोट मांगने पार्टी के स्टार प्रचारक और सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari arrived in Noida to campaign) पहुंचे. सेक्टर 16 की झुग्गी झोपड़ी में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया, मगर वहां के लोगों ने उनका जमकर विरोध (Manoj Tiwari's protest in Noida's slum) किया.

लोगों का आरोप था कि पांच सालों में एक बार भी बीजेपी का कोई नेता नहीं आया. कोरोना काल में लोगों का हाल जानने की जहमत किसी ने नहीं उठाई. लोगों का यह भी आरोप था कि चुनाव के दौरान नेताओं को उनकी याद आती है. राशन से लेकर बिजली तक की समस्याओं को लोगों ने मनोज तिवारी के समक्ष रखा. लोगों के विराेध काे देखते हुए मनोज तिवारी सेक्टर 16 की झुग्गी झोपड़ी में प्रचार छाेड़कर सेक्टर 17 की झुग्गी झोपड़ी में प्रचार करने चले गए.

नोएडा की झुग्गी में जब मांगा गया मनोज तिवारी से हिसाब तो बदल दिया रास्ता

इसे भी पढ़ेंः विपक्ष परेशान होता है, जब सरकार अच्छा बजट लेकर आती है : मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने दावा किया कि बंपर जीत (BJP candidate from Noida Pankaj Singh) के साथ बीजेपी सरकार बनाएगी. विरोध करने वालों के संबंध में उनका कहना था कि आम आदमी पार्टी के लोग बीच में घुस गए थे और विरोध कर रहे थे. सभी को पता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह के समर्थन में बुधवार काे डोर टू डोर जाकर वोट मांगने पार्टी के स्टार प्रचारक और सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari arrived in Noida to campaign) पहुंचे. सेक्टर 16 की झुग्गी झोपड़ी में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया, मगर वहां के लोगों ने उनका जमकर विरोध (Manoj Tiwari's protest in Noida's slum) किया.

लोगों का आरोप था कि पांच सालों में एक बार भी बीजेपी का कोई नेता नहीं आया. कोरोना काल में लोगों का हाल जानने की जहमत किसी ने नहीं उठाई. लोगों का यह भी आरोप था कि चुनाव के दौरान नेताओं को उनकी याद आती है. राशन से लेकर बिजली तक की समस्याओं को लोगों ने मनोज तिवारी के समक्ष रखा. लोगों के विराेध काे देखते हुए मनोज तिवारी सेक्टर 16 की झुग्गी झोपड़ी में प्रचार छाेड़कर सेक्टर 17 की झुग्गी झोपड़ी में प्रचार करने चले गए.

नोएडा की झुग्गी में जब मांगा गया मनोज तिवारी से हिसाब तो बदल दिया रास्ता

इसे भी पढ़ेंः विपक्ष परेशान होता है, जब सरकार अच्छा बजट लेकर आती है : मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने दावा किया कि बंपर जीत (BJP candidate from Noida Pankaj Singh) के साथ बीजेपी सरकार बनाएगी. विरोध करने वालों के संबंध में उनका कहना था कि आम आदमी पार्टी के लोग बीच में घुस गए थे और विरोध कर रहे थे. सभी को पता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.