नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर-63 स्थित लावा कंपनी के बाहर सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मचारी वेतन और कंपनी प्रशासन द्वारा शोषण किये जाने के विरोध में कंपनी के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. सूचना मिलते ही एडिशनल डीसीपी और कोतवाली फेज-3 की पुलिस मौके पर पहुंच गई और प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को शांत कर कंपनी के मैनेजमेंट से बातचीत कर मामले को सुलझाने में जुट गई है.
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी प्रशासन लगातार हमारा शोषण कर रहा है. कर्मचारियों का आरोप है कि सैलरी में किसी भी प्रकार का इजाफा नहीं किया गया है, लेकिन वर्क लोड लगातार बढ़ाया जा रहा है. कर्मचारियों पर 11 घंटे के काम को 8 घंटे में पूरा करने का दबाव डाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें: ओपन रूफ मर्सिडीज में बैठे थे विधायक, आगे हो रहा था गाड़ियों पर स्टंट
लावा कंपनी के गेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी प्रशासन लगातार उनका शोषण कर रही है. उनका कहना है कि कर्मचारियों की सैलरी में किसी भी प्रकार का इजाफा नहीं किया है. जिसे लेकर कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी 11 घंटे के काम को 8 घंटे में करने का दबाव डाल रही है. इसका विरोध करने पर बुधवार रात को 8 कर्मचारियों को जबरदस्ती अंदर उठा ले गई और वहां कमरे में बंद करके टॉर्चर किया गया और साथ ही साथ जान से मारने की धमकी भी दी गई. कंपनी के इस दुर्व्यवहार से गुस्साए कर्मचारी एकत्र होकर सड़क जाम कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामले को पूरी तरीके से शांत कर दिया है.
ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस की लापरवाही, ज्यादातर पुलिस चौकियों पर खड़े हैं लावारिस वाहन
वहीं इस संबंध में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल का कहना है कि लावा कंपनी कर्मचारियों के प्रदर्शन कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. स्थिति काबू में कर लिया गया है. एडिशनल डीसीपी का कहना है कि अभी सिचुएशन नॉर्मल है वर्कर यहां पर बैठे हुए हैं. उनका कहना है कि कंपनी के HR और मालिक को बुलाया गया है. इनके सैलरी, काम के घंटे का और संडे स्विफ्ट को लेकर मतभेद है. इनकी कंपनी के मालिक से बात कराई जा रही है साथ ही लेबर विभाग के भी अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. सब से बात करके इसका जल्द ही समाधान किया जाएगा.