नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 94 में प्लास्टिक वेस्टेज से बना चरखा तैयार किया है. 1250 किलोग्राम प्लास्टिक पिघलाकर चरखा बनाया गया है. चरखे का कुल वजन 1650 किलोग्राम है.
इस चरखे की ऊंचाई 14 फुट है, साथ ही यह 8 फुट चौड़ा और 20 फुट लंबा है. गांधी जी की 150वीं जयंती के तहत स्वच्छता के संदेश के साथ चरखा बनाया गया है.
1250 किलोग्राम वेस्ट प्लास्टिक का चरखा
2 अक्टूबर से शहर को प्लास्टिक फ्री करने की तैयारी के तहत प्लास्टिक चरखे का निर्माण किया गया है. बता दें इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने इसे प्लास्टिक से बना इंडिया में सबसे बड़े चरखे के रूप में दर्ज किया है.
सेक्टर 94 में नोएडा अथॉरिटी ने 1250 किलोग्राम वेस्ट प्लास्टिक को पिघलाकर यह चरखा बनाया है. 1650 किलोग्राम के स्तर के बाकी लकड़ी जैसे अन्य चीजों का इस्तेमाल किया गया है. चरखे का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सांसद डॉ महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह ने किया.