ग्रेटर नोएडा: दादरी थाना पुलिस ने दो शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. दरअसल पकड़े गए तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर लुधियाना से गोरखपुर की ओर जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कैंटर समेत इन्हें गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 40 लाख कीमत की शराब की 800 पेटियां बरामद हुई हैं.
पुलिस के हत्थे चढ़े शराब तस्कर
पुलिस ने मोहम्मद सलीम और कर्मवीर नाम के तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी ऑन डिमांड शराब की तस्करी करते हैं. ग्रेटर नोएडा की दादरी थाना पुलिस ने इन दोनों को मुखबिर की सूचना पर यशराज फॉर्म के सामने से गिरफ्तार किया है.
इस मामले को लेकर डीएसपी जोन तृतीय ने बताया कि पूछताछ के दौरान तस्करों ने कबूल किया है कि वे शराब की तस्करी काफी समय से कर रहे थे. पकड़े गए माल को लेकर तस्करों ने बताया कि वे जीरकपुर लुधियाना से लेकर गोरखपुर जा रहे थे. पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.