नोएडा: कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन और सभी लोग काफी सतर्क हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस वायरस को अनदेखा कर रहे हैं. ये लोग बिना मास्क के घरों से बाहर निकल रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा पुलिस जगह-जगह जाकर लोगों को फ्री मास्क बांट रही है और चेतावनी भी दे रही है.
बता दें कि ग्रेटर नोएडा के कई अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस कर्मचारियों ने लोगों को मास्क बांटे और उन को बिना मास्क घूमने पर समझाया भी. लोगों को बताया कि किस प्रकार मास्क पहने से कोरोना वायरस से बचाव हो सकता है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर दोबारा बिना मास्क के नजर आए तो उनके खिलाफ कोविड-19 अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.