ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: पुलिस के साथ एनकाउंटर, 2 बदमाश गिरफ्तार - उत्तर प्रदेश पुलिस

ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
author img

By

Published : May 3, 2020, 6:20 PM IST

ग्रेटर नोएडा: लॉकडाउन में ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे के पास जंगल में दादरी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. बदमाशों के फायरिंग के जवाब में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए, जबकि दो बदमाश भागने में सफल रहे. पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है. पकड़े गए बदमाश के पास से लूटी हुई एक मोटरसाइकिल, दो तमंचा, नगदी और 4 मोबाइल बरामद किए हैं.

ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

ट्रक ड्राइवरों से करते थे लूटपाट
पुलिस की गिरफ्त आए बदमाश को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इन बदमाशों की पहचान रविंद्र उर्फ रंम्भू और साहिल के रूप में हुई है. इन बदमाशों से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह हाईवे लुटेरे गैंग के सदस्य है और हाईवे पर गुजरने वाले ट्रकों से लूटपाट करता है.

पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि 4 दिन पहले ही ईस्टर्न पेरिफेरल रोड पर ट्रक ड्राइवरों से इन लोगों ने 3 मोबाइल लूटे थे. जिनमें से दो मोबाइल समेत कुल चार मोबाइल पुलिस ने इनके पास से बरामद किए हैं. फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है.
-राजेश सिंह, डीसीपी

ग्रेटर नोएडा: लॉकडाउन में ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे के पास जंगल में दादरी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. बदमाशों के फायरिंग के जवाब में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए, जबकि दो बदमाश भागने में सफल रहे. पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है. पकड़े गए बदमाश के पास से लूटी हुई एक मोटरसाइकिल, दो तमंचा, नगदी और 4 मोबाइल बरामद किए हैं.

ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

ट्रक ड्राइवरों से करते थे लूटपाट
पुलिस की गिरफ्त आए बदमाश को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इन बदमाशों की पहचान रविंद्र उर्फ रंम्भू और साहिल के रूप में हुई है. इन बदमाशों से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह हाईवे लुटेरे गैंग के सदस्य है और हाईवे पर गुजरने वाले ट्रकों से लूटपाट करता है.

पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि 4 दिन पहले ही ईस्टर्न पेरिफेरल रोड पर ट्रक ड्राइवरों से इन लोगों ने 3 मोबाइल लूटे थे. जिनमें से दो मोबाइल समेत कुल चार मोबाइल पुलिस ने इनके पास से बरामद किए हैं. फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है.
-राजेश सिंह, डीसीपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.