नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना इलाके में सिक्योरिटी एजेंसी के सुपरवाइजर और गार्ड की मिलीभगत से निर्माणाधीन सोसायटी से लोहा चोरी करने का काम किया जा रहा था. मामले में सोसायटी की सुरक्षा एजेंसी की तरफ से दर्ज मुकदमें के आधार पर थाना पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही चोरी किया हुआ करीब 8-10 कुंतल लोहा और दो गाड़िया भी बरामद की है.
डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर के मुताबिक, इंडियन सिक्योरिटी कंपनी के मालिक अभियुक्त योगेश द्वारा सोसायटी में कार्यरत अपने कंपनी सुपरवाइजर अजय व सुरक्षा गार्डाें के साथ सांठगांठ कर सोसायटी की निर्माणाधीन बिल्डिंग से लोहा चोरी कर बेचा जा रहा था.
इसे भी पढ़ें-नोएडा कमिश्नरी के ड्रीम प्रोजेक्ट का हाल बेहाल, थानों में धूल फांक रही स्वयं सिद्धा की स्कूटी
मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पर धारा 379/411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों द्वारा अब तक और कितनी चोरियां की गई है इसके बारे में जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप