नोएडा: दादरी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के ओमेक्स गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन युवकों को संदेह के आधार पर रोका और उनकी जांच की. तीनों युवक वाहन चोर निकले. गिरफ्तार किए गए तीनों ही युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की है.
वहीं उनकी पुलिस ने तलाशी ली, तो इनके पास से अवैध असलहा बरामद हुआ है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हापुड़ से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल के सभी पार्ट भी बरामद किए हैं. पकड़े गए चोरों की पहचान सोनू, आकाश और अरविंद के रूप में हुई है.
तीन शातिर चोर गिरफ्तार
थाना प्रभारी दादरी दिनेश यादव ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर हैं. इन्होंने नोएडा, ग्रेटर नोएडा के साथ ही एनसीआर क्षेत्र में कई वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. यह अपने साथ अवैध असलहा और चाकू भी रखते हैं. तीनों ही आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.