ETV Bharat / state

चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर वाहन चोरी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली पुलिस ने चालकों को नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने वाले जहर खुरानी गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

वाहन चोरी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार
वाहन चोरी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 10:47 PM IST

ग्रेटर नोएडा : कासना कोतवाली पुलिस ने चालकों को नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने वाले जहर खुरानी गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी किए गए दो ट्रैक्टर, एक ट्रॉली, मोबाइल फोन और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

आरोपियों की पहचान शेर सिंह, मेहताब एवं मोनू, कन्हैया और हरिशंकर के रूप में हुई है. एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि इन बदमाशों ने 17 दिसंबर को सिरसा कट के पास से ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था.

इसके बाद से कासना कोतवाली पुलिस को इनकी तलाश थी. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह चालकों को धोखे से कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला देते थे. उनके बेहोश होने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि चोरी कर फरार हो जाते थे.

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कासना कोतवाली क्षेत्र में सात जुलाई को ट्रैक्टर ड्राइवर सनी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया था. इसके बाद उसका ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी कर ले गए. पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ेंः वाहन चोर गैंग के सरगना समेत 6 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की 10 मोटरसाइकिलें भी बरामद


एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर-ट्राली पर लिखे नंबर या फिर रास्ते से गुजरने के दौरान चालक का मोबाइल नंबर पूछ लेते थे. इसके कुछ दिन बाद आरोपी खुद को पुलिसकर्मी बताकर चालक को कॉल करते थे.

ट्रांसफर होने का हवाला देकर सामान दूसरी जगह ले जाने की बात कहकर चालक को बुलाते थे. रास्ते में किसी बहाने कोल्ड ड्रिंक आदि पीने के लिए रुकते थे. उसमें नशीला पदार्थ मिलाकर चालक को पिला देते थे. चालक के बेहोश हो जाने पर ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो जाते थे.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ग्रेटर नोएडा : कासना कोतवाली पुलिस ने चालकों को नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने वाले जहर खुरानी गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी किए गए दो ट्रैक्टर, एक ट्रॉली, मोबाइल फोन और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

आरोपियों की पहचान शेर सिंह, मेहताब एवं मोनू, कन्हैया और हरिशंकर के रूप में हुई है. एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि इन बदमाशों ने 17 दिसंबर को सिरसा कट के पास से ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था.

इसके बाद से कासना कोतवाली पुलिस को इनकी तलाश थी. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह चालकों को धोखे से कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला देते थे. उनके बेहोश होने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि चोरी कर फरार हो जाते थे.

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कासना कोतवाली क्षेत्र में सात जुलाई को ट्रैक्टर ड्राइवर सनी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया था. इसके बाद उसका ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी कर ले गए. पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ेंः वाहन चोर गैंग के सरगना समेत 6 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की 10 मोटरसाइकिलें भी बरामद


एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर-ट्राली पर लिखे नंबर या फिर रास्ते से गुजरने के दौरान चालक का मोबाइल नंबर पूछ लेते थे. इसके कुछ दिन बाद आरोपी खुद को पुलिसकर्मी बताकर चालक को कॉल करते थे.

ट्रांसफर होने का हवाला देकर सामान दूसरी जगह ले जाने की बात कहकर चालक को बुलाते थे. रास्ते में किसी बहाने कोल्ड ड्रिंक आदि पीने के लिए रुकते थे. उसमें नशीला पदार्थ मिलाकर चालक को पिला देते थे. चालक के बेहोश हो जाने पर ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो जाते थे.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.