नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चुनावी घोषणा में कहा गया था कि छात्र-छात्राओं को डिजिटल बनाने के उद्देश्य उन्हें टैबलेट और स्मार्ट मोबाइल दिया जाएगा. इस योजना के तहत रविवार को नोएडा के सेक्टर 39 स्थित डिग्री कॉलेज में स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया. इस दौरान करीब 101 छात्र-छात्राओं को टेबलेट दिए गए. वहीं अन्य छात्र-छात्राओं को स्थानीय नोएडा विधायक द्वारा आज (सोमवार) को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किया जाएगा. सांसद का कहना है कि युवाओं को डिजिटल बनाने के उद्देश्य से सरकार यह योजना चला रही है और टेबलेट वितरित कर रही है.
उत्तर प्रदेश सरकार की टैबलेट और स्मार्ट मोबाइल फोन देने की योजना के तहत स्थानीय संसद ने छात्रों को टैबलेट वितरित किए. इस दौरान मीडिया से बातचीत में सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे गए, ताकि हमारे देश के युवा इसके माध्यम से डिजिटल बन सकें और इस आधुनिक दौर में वह अपनी शिक्षा बेहतर तरीके से डिजिटल स्तर पर कर सकें. उनके अच्छे भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस तरह का कार्य किए जा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप