ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में कमरे के अंदर बोरे में बंद मिला युवती का शव - हत्या की आशंका

ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र के गामा प्रथम क्षेत्र में एक मकान के अंदर बोरे में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है. प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है.

etv bharat
बीटा टू थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 10:46 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र के गामा प्रथम क्षेत्र में एक मकान के अंदर से बदबू आने के बाद मकान मालिक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो कमरे के अंदर एक बोरे में बंद युवती का शव बरामद हुआ. शव मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई, जिसके बाद अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर गई. पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. पुलिस ने युवती की हत्या कर बोरे में शव रखने की आशंका जता रही है.

बीटा टू थाना क्षेत्र

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस को मकान मालिक अवनीश सेक्टर गामा प्रथम मकान नंबर सी 406 द्वारा सूचना दी गई कि उसके मकान के सबसे ऊपर के फ्लोर पर किरायेदार रह रहे थे. मकान के अंदर से बदबू आ रही है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरा खोला तो बोरे में बंद युवती का शव बरामद हुआ. युवती की पहचान 22 वर्षीय अवनी के रूप में हुई है. शुरुआती जांच में सामने आया कि अवनी अपने परिचित आशीष रंजन के साथ रह रही थी. दोनों ने मकान मालिक को चचेरे भाई बहन बताया था.

पढ़ेंः अलीगढ़ः नहर में स्कूली छात्र का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

वहीं इस मामले में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. अग्रिम वैधानिक कार्रवाी की जा रही है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र के गामा प्रथम क्षेत्र में एक मकान के अंदर से बदबू आने के बाद मकान मालिक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो कमरे के अंदर एक बोरे में बंद युवती का शव बरामद हुआ. शव मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई, जिसके बाद अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर गई. पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. पुलिस ने युवती की हत्या कर बोरे में शव रखने की आशंका जता रही है.

बीटा टू थाना क्षेत्र

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस को मकान मालिक अवनीश सेक्टर गामा प्रथम मकान नंबर सी 406 द्वारा सूचना दी गई कि उसके मकान के सबसे ऊपर के फ्लोर पर किरायेदार रह रहे थे. मकान के अंदर से बदबू आ रही है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरा खोला तो बोरे में बंद युवती का शव बरामद हुआ. युवती की पहचान 22 वर्षीय अवनी के रूप में हुई है. शुरुआती जांच में सामने आया कि अवनी अपने परिचित आशीष रंजन के साथ रह रही थी. दोनों ने मकान मालिक को चचेरे भाई बहन बताया था.

पढ़ेंः अलीगढ़ः नहर में स्कूली छात्र का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

वहीं इस मामले में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. अग्रिम वैधानिक कार्रवाी की जा रही है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.