नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शाहबेरी प्रकरण में 74 फ्लैट्स, एक दुकान और एक प्लॉट अटैच किया है. इन प्रॉपर्टीज की कीमत तकरीबन 25 करोड़ रुपये आंकी गई है. अटैच प्रॉपर्टी में सबसे ज्यादा फ्लैट्स मैसर्स मान प्रॉपर्टीज एन्ड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के 45 फ्लैट्स हैं.
यूपी की अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई
बता दें कि बिल्डर्स के खिलाफ यूपी में ये अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है. DM ने अनौपचारिक तौर पर ये भी स्पष्ट किया कि रजिस्ट्री का वैधता से कोई लेना नहीं हैं. उन्होंने रूल 241 रजिस्ट्रेशन एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए सब रजिस्ट्रार के कार्यों के बारे में भी जानकारी दी. DM ने स्पष्ट किया कि रजिस्ट्री के कागजों का सत्यापन करना भी सब रजिस्ट्रार के कार्य क्षेत्र में नहीं है.
DM ने बताया कि असैद्धान्तिक बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि 76 प्रॉपर्टीज को अटैच किया गया है. मामले की जांच के लिए तहसीलदार को प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया गया है. बताया कि ऐसे बिल्डरों को चिन्हित कर लगातार आगे भी कार्रवाई की जाएगी.
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि शाहबेरी मामले में अब तक 86 मामले दर्ज हैं, जिसमें 15 मामले गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं. 52 बिल्डरों की गिरफ्तारी और एक के खिलाफ NSA की भी कार्रवाई की गई है.