ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुआ गौरव, परिवार का हाल-बेहाल

author img

By

Published : Jan 12, 2020, 9:25 PM IST

गौर सिटी सोसाइटी के फिफ्थ एवेन्यू के रहने वाले गौरव शर्मा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए. गौरव अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गए थे. उसके बाद से घर नहीं लौटे. उनका मोबाइल घर पर ही मिला है.

etv bharat
संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुआ गौरव.

ग्रेटर नोएडा: गौर सिटी सोसाइटी के फिफ्थ एवेन्यू के रहने वाले गौरव शर्मा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए हैं. गौरव अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गए थे. परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. गौरव बाइक से कक्षा तीन में पढ़ने वाले बेटे अभिनव को जेएम इंटरनेशनल स्कूल में छोड़ने के बाद से घर नहीं लौटे हैं.

जांच में जुटी पुलिस.

पुलिस की कार्रवाई
इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस गौरव की तलाश में जुट गई है. पुलिस की मानें तो इस पूरे मामले में पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की छानबीन कर रही है, लेकिन अभी कोई अहम सुराग हाथ नहीं लग पाया है. परिजनों का कहना है कि गौरव शर्मा की नौकरी छूट जाने के चलते थोड़ा परेशान थे, पर वो इतनी जल्दी हार नहीं मानने वाला लड़का है. घर में छोटे-मोटे विवाद पति और पत्नी के बीच चलते रहते थे.

कौन हैं गौरव
गौरव शर्मा मूलरूप से पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं. उन्होंने दस साल पहले लुधियाना निवासी अमनदीप कौर से प्रेम विवाह किया. अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी सोसायटी में सपरिवार रहते थे. उसके परिजनों ने बताया कि तीन महीने पहले गौरव की नोएडा की कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे, लेकिन उनकी नौकरी छूट गई.

पुलिस की तलाश
सूचना के बाद पुलिस गौरव की तलाश में जुट गई है. गौरव अपना मोबाइल घर पर ही छोड़कर गया था. पुलिस ने कई घंटे तक उसके स्कूल और घर के रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. स्कूल के बाद गौरव का कहीं कोई पता नहीं चला. वहीं गौरव चंदेल हत्याकांड को सुलझाने के प्रयास में जुटी पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर गौरव शर्मा को खोजने का प्रयास कर रही है.

ग्रेटर नोएडा: गौर सिटी सोसाइटी के फिफ्थ एवेन्यू के रहने वाले गौरव शर्मा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए हैं. गौरव अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गए थे. परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. गौरव बाइक से कक्षा तीन में पढ़ने वाले बेटे अभिनव को जेएम इंटरनेशनल स्कूल में छोड़ने के बाद से घर नहीं लौटे हैं.

जांच में जुटी पुलिस.

पुलिस की कार्रवाई
इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस गौरव की तलाश में जुट गई है. पुलिस की मानें तो इस पूरे मामले में पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की छानबीन कर रही है, लेकिन अभी कोई अहम सुराग हाथ नहीं लग पाया है. परिजनों का कहना है कि गौरव शर्मा की नौकरी छूट जाने के चलते थोड़ा परेशान थे, पर वो इतनी जल्दी हार नहीं मानने वाला लड़का है. घर में छोटे-मोटे विवाद पति और पत्नी के बीच चलते रहते थे.

कौन हैं गौरव
गौरव शर्मा मूलरूप से पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं. उन्होंने दस साल पहले लुधियाना निवासी अमनदीप कौर से प्रेम विवाह किया. अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी सोसायटी में सपरिवार रहते थे. उसके परिजनों ने बताया कि तीन महीने पहले गौरव की नोएडा की कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे, लेकिन उनकी नौकरी छूट गई.

पुलिस की तलाश
सूचना के बाद पुलिस गौरव की तलाश में जुट गई है. गौरव अपना मोबाइल घर पर ही छोड़कर गया था. पुलिस ने कई घंटे तक उसके स्कूल और घर के रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. स्कूल के बाद गौरव का कहीं कोई पता नहीं चला. वहीं गौरव चंदेल हत्याकांड को सुलझाने के प्रयास में जुटी पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर गौरव शर्मा को खोजने का प्रयास कर रही है.

Intro:ग्रेटर नोएडा– गौर सिटी सोसाइटी के फिफ्थ एवेन्यू के रहने वाले गौरव शर्मा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए है। गौरव अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गए थे। उसके बाद से घर वापस नहीं लौटे। उनका मोबाइल घर पर ही मिला है। परिजनों ने गुमशुदगी थाने में तो दर्ज करा दी है, पर पुलिस कई घंटे बीत जाने के बाद भी गौरव शर्मा का सुराग नहीं लग पाई है। वहीं परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल हो रहा ।

Body:क्या है गौरव का मामला--
गौर सिटी सोसाइटी के फिफ्थ एवेन्यू के रहने वाले गौरव शर्मा के परिजन का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। उनका कहना है की गौरव बेटे अभिनव को छोड़ने घर से निकले थे। गौरव बाइक से कक्षा तीन में पढ़ने वाले बेटे अभिनव को जेएम इंटरनेशनल स्कूल में छोड़ने के बाद से घर नहीं लौटे।
पुलिस की कार्यवाई--
इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस गौरव की तलाश में जुट गई।वहीं पुलिस की माने इस पूरे मामले में पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की छानबीन कर रही है ।लेकिन पुलिस के हाथ अभी कोई अहम सुराग नहीं लग पाया।
परिजनों का कहना--
परिजनों का कहना है गौरव शर्मा नौकरी छोड़ जाने के चलते थोड़ा परेशान थे, पर वह इतनी जल्दी हार नहीं मानने वाला लड़का है। घर में छोटे-मोटे विवाद पति और पत्नी के बीच चलते रहते हैं।
बाईट- गौरव शर्मा के परिजन
बाईट- गौरव शर्मा के परिजन
कौन है गौरव--
गौरव शर्मा मूलरूप से पंजाब के लुधियाना के रहने वाले है ।उन्होंने दस साल पहले लुधियाना निवासी अमनदीप कौर से प्रेम विवाह किया। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ सिटी सोसायटी में सपरिवार रहते थे। उसके परिजनो ने बताया कि तीन माह पहले गौरव की नोएडा की कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। लेकिन उनकी नौकरी छूट गई । Conclusion:पुलिस की तलाश--
सूचना के बाद पुलिस गौरव की तलाश में जुट गई। गौरव अपना मोबाइल घर पर ही छोड़कर गया था। पुलिस ने कई घंटे तक उसके स्कूल और घर के रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। स्कूल के बाद गौरव का कहीं कोई पता नहीं चला। वहीं, गौरव चंदेल हत्याकांड को सुलझाने के प्रयास में जुटी पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर गौरव शर्मा को खोजने का प्रयास कर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.