नोएडा: नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम का पिन देखकर एटीएम को बदलकर उनके अकाउंट से पैसे निकाल लेता है. पुलिस ने फर्जी तरीके से निकाले गए पैसे, कई एटीएम और नकदी व अन्य सामान बरामद किए हैं.
धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर दो स्थित एसबीआई बैंक के पास से संदेह के आधार पर चेकिंग के दौरान एक शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जो एटीएम मशीनों के आस-पास घूमता है और बुजुर्गों के साथ धोखाधड़ी करता है. उसकी निशानदेही पर 17 एटीएम कार्ड कई बैंकों से बरामद किए गए. साथ ही तीन एएचडी कैमरा, एक एलईडी टीवी, 15 हजार नकद रुपये और एक चाकू भी बरामद किया है. आरोपी द्वारा नोएडा एनसीआर क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.
आरोपी के संबंध में एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि वह यूपी के महोबा का रहने वाला है. अभी बरौला गांव में किराए पर रह रहा है. इससे पहले वह इसी तरह के मामले में थाना फेस-2 नोएडा से जेल जा चुका है. इसकी गैंग में और कितने लोग शामिल हैं, इसकी जानकारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- नोएडा: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने पत्नी के साथ लगवाई कोरोना वैक्सीन, लोगों से की अपील
ये भी पढ़ें- नोएडा: पार्किंग में खड़ी बसों में लगी भीषण आग, 3 बसें जलकर हुई खाक