ETV Bharat / state

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एनकाउंटर के बाद चार गिरफ्तार - नोएडा अपराध

दनकौर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है. ये बदमाश अलीगढ़ और बुलंदशहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इनके पास से लूट के पैसे, तमंचा ,कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है.

एनकाउंटर के बाद चार गिरफ्तार
एनकाउंटर के बाद चार गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 10:02 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. उसे अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

दनकौर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है. ये बदमाश अलीगढ़ और बुलंदशहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इनके पास से लूट के पैसे, तमंचा ,कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है.

अलीगढ़ के रहने वाले सुमित नाम के बदमाश को गोली लगी है. इसका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास है. इसके अलावा दो बदमाशों का नाम दीपक है, इनमें से एक दनकौर और दूसरा अलीगढ़ का रहने वाला है. इसके अलावा चौथा बदमाश जितेंद्र है, जो कि बुलंदशहर का रहने वाला है.

DCP अमित कुमार

बताया जा रहा है कि 27 अक्टूबर को इन बदमाशों ने एक किसान के साथ एक लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वह बैंक से रुपये निकालकर लेकर आ रहा था. उसके बाद पुलिस लगातार इन बदमाशों पर नजर बनाए हुए थी. पुलिस को जानकारी मिली थी कि उनके साथ बताई गई जगह पर मिलने आ रहे हैं, जिसके बाद एक्टिव हुई पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ने में सफलता पाई. इन बदमाशों के पास से पुलिस ने 58,550 रुपये, दो तमंचे, कारतूस, घटना में उपयोग की गई बाइक बरामद की है.

इसे भी पढे़ं- कानपुर में जीका वायरस के छह और मरीज मिले, अब तक कुल दस संक्रमित

इस पूरे मामले में ग्रेटर नोएडा के DCP अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों ने किसान का पीछा कर उससे एक लाख रुपये की लूट की थी. घायल बदमाश के ऊपर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका है. इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. उसे अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

दनकौर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है. ये बदमाश अलीगढ़ और बुलंदशहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इनके पास से लूट के पैसे, तमंचा ,कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है.

अलीगढ़ के रहने वाले सुमित नाम के बदमाश को गोली लगी है. इसका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास है. इसके अलावा दो बदमाशों का नाम दीपक है, इनमें से एक दनकौर और दूसरा अलीगढ़ का रहने वाला है. इसके अलावा चौथा बदमाश जितेंद्र है, जो कि बुलंदशहर का रहने वाला है.

DCP अमित कुमार

बताया जा रहा है कि 27 अक्टूबर को इन बदमाशों ने एक किसान के साथ एक लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वह बैंक से रुपये निकालकर लेकर आ रहा था. उसके बाद पुलिस लगातार इन बदमाशों पर नजर बनाए हुए थी. पुलिस को जानकारी मिली थी कि उनके साथ बताई गई जगह पर मिलने आ रहे हैं, जिसके बाद एक्टिव हुई पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ने में सफलता पाई. इन बदमाशों के पास से पुलिस ने 58,550 रुपये, दो तमंचे, कारतूस, घटना में उपयोग की गई बाइक बरामद की है.

इसे भी पढे़ं- कानपुर में जीका वायरस के छह और मरीज मिले, अब तक कुल दस संक्रमित

इस पूरे मामले में ग्रेटर नोएडा के DCP अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों ने किसान का पीछा कर उससे एक लाख रुपये की लूट की थी. घायल बदमाश के ऊपर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका है. इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.