नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 52 में बुधवार की रात को आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट ओपी यादव पर उनके घर के बाहर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में वो बुरी तरह से घायल हो गए हैं. फिलहाल उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
21 जुलाई को होगा चुनाव
बता दें कि ओपी यादव इस बार फोनरवा के लिए सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद पर चुनाव लड़ रहे हैं. फोनरवा के चुनाव 21 जुलाई को होना है. इसलिए पुलिस चुनावी रंजिश समेत सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. ओपी यादव की पत्नी रजनी यादव ने बताया कि देर रात करीब 12 बजे उनके पति पर हमला किया गया है. साथ ही उनकी पत्नी ने किसी रंजिश की बात से मना किया है.
जल्द कार्रवाई की मांग
एसपी सिटी विनीत जयसवाल ने बताया कि सेक्टर 24 के अंतर्गत सेक्टर 52 अरावली के अध्यक्ष पर जानलेवा हमला किया गया है. उन्होंने बताया कि तहरीर मिल गई है. मामला दर्ज कर लिया गया है. रंजिश से इसे जोड़कर देखा जा रहा है, जल्द कार्रवाई की जाएगी. इस हमले को लेकर सेक्टर 34 मानस अस्पताल में फोनरवा के एनपी सिंह पैनल और योगेन्द्र शर्मा पैनल के कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और एसपी सिटी से जल्द कार्रवाई की मांग की.