नोएडा: प्रशासन ने इस बार दीपावली पर ग्रीन पटाखों के प्रयोग का निर्देश जारी किया है. फिर भी आशंका है कि कुछ जरूर नुकसानदायक और प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों का प्रयोग कर सकते हैं.
ऐसी स्थिति में जिला अस्पताल किसी भी प्रकार के बर्न केस से निपटने के लिए अलग से वार्ड और इमरजेंसी में सभी तरह की दवाइयों की व्यवस्था की है. साथ ही एंबुलेंस तैयार की गई है ताकि विशेष परिस्थिति में उसका भी प्रयोग किया जा सके. यह जानकारी अस्पताल की सीएमएस ने दी. दीपावली के दिन किसी भी प्रकार का कोई बर्न केस होने पर उससे निपटने के लिए गौतम बुध नगर के जिला अस्पताल में सीएमएस ने विशेष व्यवस्था की है.
'बर्न के केस से निपटने के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था'
ईटीवी भारत से खास बातचीत में जिला अस्पताल की सीएमएस वंदना शर्मा ने बताया कि अस्पताल में बर्न के केस से निपटने के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था की गई है. साथ ही इमरजेंसी में सभी प्रकार की दवाइयां रखवा दी गईं है. विशेष परिस्थितियों में डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल की गई हैं, ताकि मरीज का सही तरीके से उपचार किया जा सके.
वहीं उन्होंने बताया कि मरीज की स्थिति और खराब होने पर हायर सेंटर रेफर करने के लिए एंबुलेंस की भी अलग से व्यवस्था की गई है. जो सिर्फ बर्न केस को लेकर जाएंगे. जिला अस्पताल की सीएमएस ने बताया कि अस्पताल में बर्न केस से निपटने के लिए हर वह व्यवस्था पूरी कर ली गई है. जिससे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि हम आम जनता से अपील करते हैं. इस तरह के पटाखे का प्रयोग न करें जिससे किसी प्रकार का कोई हादसा हो.