नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर और ग्रेटर नोएडा से 11,200 स्टूडेंट्स को यूपी रोडवेज की 51 बसों से गृह जनपद भेजे जाएंगे. यह बसें शाम 7 बजे से यूपी के अन्य जिलों के लिए रवाना की जाएंगी.
51 बसों से 1200 छात्र भेजे जाएंगे
नोएडा सदर तहसीलदार एपी सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने 1200 छात्रों को भेजने की तैयारी कर ली है. सभी 51 बसों में सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था की गई है. साथ ही एक बस में 25 से 28 बच्चे ही बैठाए जाएंगे. तहसीलदार आलोक ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी बसों को सैनिटाइज किया गया है. बच्चों को भेजने से पहले उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी और साथ ही गृह जनपद में आला अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है.
देर शाम रवाना होंगे स्टूडेंट्स
बता दें गौतमबुद्ध नगर की यूनिवर्सिटी में अन्य जनपद के पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं लॉकडाउन के दौरान लंबे वक्त से फंसे हुए थे. ऐसे में यूपी सरकार के दिशा-निर्देशों पर पहले फेज में गौतमबुद्ध नगर में तकरीबन 1200 छात्र-छात्राओं को उनके गृह जनपद भेजा जाएगा जिसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.