नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-8 की झुग्गी सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनकर सामने आई है. इस बस्ती को मिलाकर सेक्टर-9 और 10 की झुग्गियों में अब तक 30 मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है. शुक्रवार को भी इन तीन सेक्टर की झुग्गियों से कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 10 नए मरीजों की पुष्टि की गई.
कई ऐसे मरीज भी हैं, जिनके COVID-19 संक्रमण के कारणों के बारे में स्वास्थ्य विभाग के पास पूरी जानकारी नहीं है. इन झुग्गियों में COVID-19 संक्रमण को रोकने के लिए तीन-तीन टीमें काम कर रही हैं. ये टीम यहां लोगों से बीमारी के लक्षण के बारे में पूछ रही हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि झुग्गियों में घर-घर सर्वे और स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है.
सीएमओ डॉक्टर दीपक ओहरी ने बताया की झुग्गियों में रहने वाले प्रत्येक परिवार के कम से कम एक-एक सदस्य के नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे. अन्य लोगों में COVID 19 लक्षण दिखने पर जांच की जाएगी.
नोएडा: बिहार न ले जाने पर मजदूरों-छात्रों ने फूंका नीतीश कुमार का पुतला
उन्होंने बताया कि करीब 500 लोगों को क्वारंटाइन करने की तैयारी की जा रही है. 100 से ज्यादा लोगों को क्वारटाइन वार्ड में भर्ती भी कर लिया गया. इन क्षेत्रों से न तो किसी को निकलने की अनुमति दी जाएगी और न ही प्रवेश की.