नोएडा: जिला गौतमबुद्ध नगर के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के अध्यापकों के दस्तावेजों की जांच कराई जा रही है. सभी अध्यापकों की हाई स्कूल, इंटरमीडिएट व ग्रेजुएशन की डिग्रियों की जानकारी मांगी गई है और सुनिश्चित किया जा रहा है कि स्कूलों में शिक्षकों के द्वारा दी गई मार्कशीट और डिग्री सही है या नहीं. वहीं इस जांच के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक कमेटी बनाई गई है. इसमें अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, जिला शिक्षा अधिकारी समेत कई अधिकारी शामिल हैं. जिला प्रशासन ने सभी अध्यापकों के कागजातों की मांग की है.
2 से 3 महीने में होगी जांच पूरी
अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से जांच कमेटी सभी दस्तावेजों की जांच कर रही है. लगभग इस जांच को पूरा करने में 2 से 3 महीने का समय लगेगा. फिलहाल सभी के दस्तावेजों को ध्यान से जांचा जा रहा है. यदि किसीी अध्यापक का दस्तावेज फर्जी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.