नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 30 जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी के सेक्टर 27 में आवास पर PPE किट नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे थे. ईटीवी भारत के इस खबर को प्रकाशित करने के बाद डीएम सुहास एल.वाई ने मामले में संज्ञान लिया.
डीएम ने जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ वंदना शर्मा को फोन कॉल किया और स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट उपलब्ध कराने की बात कही. इसके लिए डीएम एल. वाई ने सिटी मजिस्ट्रेट को सत्यापित करने का आदेश जारी किया है.
DM ने लिया संज्ञान
स्वास्थ्य कर्मचारियों के मुताबिक उन्हें बिना PPE किट के काम करवाया जा रहा है और वे सिर्फ मास्क और ग्लव्स द्वारा ही काम करने को मजबूर हैं. स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर वंदना शर्मा पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं, जिसके बाद डीएम सुहास एल.वाई ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जिला अस्पताल के अधिकारियों को फटकार लगाई और पीपीई किट उपलब्ध कराने की बात कही है.