नोएडा: ग्रेटर नोएडा कलेक्ट्रेट में गौतमबुद्ध नगर DM सुहास एल.वाई और सीडीओ अनिल कुमार ने जमीन पर बैठकर पीड़ित परिवार की फरियाद सुनी. इंसाफ की मांग को लेकर पीड़ित अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट ऑफिस में धरने पर पर बैठ गया. इस दौरान फरियादी न्याय की गुहार लगाते हुए जोर-जोर से रो रहा था, जिसके बाद जिलाधिकारी और सीडीओ ने भी पीड़ित परिवार के साथ जमीन पर बैठकर उसकी फरियाद सुनी.
ग्रेटर नोएडा के मारगपुर गांव की एक महिला ने पीड़ित के प्लॉट पर कब्जा किया था. पीड़ित पिछले 4 साल से कार्रवाई की मांग को लेकर भटक रहा है. जिले के दोनों अधिकारियों ने पीड़ित की समस्या सुनी और जल्द न्याय का आश्वासन दिया है.
कार्रवाई का मिला आश्वासन
दरअसल, पीड़ित प्रकाश ग्रेटर नोएडा के मुबारिकपुर गांव थाना क्षेत्र सूरजपुर गौतमबुद्ध नगर ने साल 2018 में वीरपाल से 50 गज का प्लॉट खरीदा था. आरोप है कि प्लॉट पर सुनीता नाम की महिला ने जबरन कब्जा कर लिया है. पीड़ित शिकायत लेकर थाने भी गया, जहां पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. कार्रवाई न होने पर पीड़ित आज सूरजपुर कलेक्ट्रेट पर अपने बच्चों और पिता सहित धरने पर बैठ गया और न्याय नहीं मिलने के चलते बच्चों सहित अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की बात कही. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी पीड़ित के पास आए और तुरंत संबंधित अधिकारी को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
4 सालों से न्याय की आस
पीड़ित परिवार को पिछले 4 सालों से न्याय नहीं मिल रहा था. ऐसे में पीड़ित परिवार ने कलेक्ट्रेट ऑफिस में ही आत्मदाह करने की बात कही. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और फरियादी के साथ जमीन पर बैठकर उसकी शिकायत सुनी और आश्वासन दिया कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.