ETV Bharat / state

पीएम मोदी का काशी से भव्य काशी कार्यक्रम का दिल्ली के 250 स्थानों पर होगा सीधा प्रसारण - दिव्य काशी-भव्य काशी कार्यक्रम

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Delhi BJP President Adesh Gupta) ने कहा कि भाजपा दिल्ली को ‘भक्तीमय’ बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. प्रधानमंत्री के काशी के विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) के कार्यक्रम का 250 जगहों से सीधा प्रसारण किया जाएगा.

काशी.
काशी.
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 7:59 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Delhi BJP President Adesh Gupta) ने कहा कि ‘दिव्य काशी-भव्य काशी’ को लेकर दिल्ली भाजपा ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का लोकार्पण 13 दिसंबर को करने वाले हैं. इसके लिए दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम को लाइव प्रसारण करने की योजना है.

आदेश गुप्ता ने कहा कि 13 दिसंबर को होने वाले लोकार्पण कार्यक्रम को दिखाने के लिए उसका प्रसारण दिल्ली के 295 अलग-अलग स्थानों पर बड़े पर्दों पर किया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया गया और मंदिरों को साफ किया गया. 13 दिसंबर को दिल्ली के साधू-संत, समाज के प्रबुद्धजन समाज सेवा, अन्य गणमान्य और बड़ी संख्या में इन मंदिरों में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. काशी से होने वाले कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें : क्राइम डायरी : वेस्ट दिल्ली में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कोई बड़ी वारदात नहीं

आदेश गुप्ता (Delhi BJP President Adesh Gupta) ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम का पुर्ननिर्माण पहली बार इंदौर की रानी अहिल्याबाई होलकर ने किया था. उसके ठीक 250 साल बाद अगर मंदिर का पुर्ननिर्माण संभव हो पाया है तो वह सिर्फ नरेन्द्र मोदी की देन है. आज पूरे देश के अंदर एक भक्तिमय ऊर्जा का संचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि मैं आया नहीं हूं मुझे मां गंगा ने बुलाया है. उस काशी नगरी को और भव्य एवं सुंदर बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री ने लिया था, वह पूरा होने जा रहा है.

नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Delhi BJP President Adesh Gupta) ने कहा कि ‘दिव्य काशी-भव्य काशी’ को लेकर दिल्ली भाजपा ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का लोकार्पण 13 दिसंबर को करने वाले हैं. इसके लिए दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम को लाइव प्रसारण करने की योजना है.

आदेश गुप्ता ने कहा कि 13 दिसंबर को होने वाले लोकार्पण कार्यक्रम को दिखाने के लिए उसका प्रसारण दिल्ली के 295 अलग-अलग स्थानों पर बड़े पर्दों पर किया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया गया और मंदिरों को साफ किया गया. 13 दिसंबर को दिल्ली के साधू-संत, समाज के प्रबुद्धजन समाज सेवा, अन्य गणमान्य और बड़ी संख्या में इन मंदिरों में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. काशी से होने वाले कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें : क्राइम डायरी : वेस्ट दिल्ली में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कोई बड़ी वारदात नहीं

आदेश गुप्ता (Delhi BJP President Adesh Gupta) ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम का पुर्ननिर्माण पहली बार इंदौर की रानी अहिल्याबाई होलकर ने किया था. उसके ठीक 250 साल बाद अगर मंदिर का पुर्ननिर्माण संभव हो पाया है तो वह सिर्फ नरेन्द्र मोदी की देन है. आज पूरे देश के अंदर एक भक्तिमय ऊर्जा का संचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि मैं आया नहीं हूं मुझे मां गंगा ने बुलाया है. उस काशी नगरी को और भव्य एवं सुंदर बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री ने लिया था, वह पूरा होने जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.