नोएडाः हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के एक गांव से दस दिन पूर्व लापता हुई नाबालिक लड़की का शव नोएडा के सेक्टर-35 स्थित एक निजी अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में मिला है. एंबुलेंस चालक द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर सेक्टर-24 थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामले की जानकारी हापुड़ पुलिस के साथ की साझा
नोएडा पुलिस ने मामले की जानकारी हापुड़ पुलिस को दे दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और लड़की को अस्पताल लेकर आने वाले दो लोगों की सीसीटीवी फुटेज भी नोएडा पुलिस ने सौंप दी है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि लड़की दो लोगों के बीच में मोटरसाइकिल पर पड़ी हुई है.
ये भी पढ़ेंःग्रेटर नोएडा पुलिस ने लग्जरी कार से बरामद की 18 पेटी शराब
अस्पताल लाने के बाद लड़की को डॉक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित
सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि सेक्टर-35 स्थित निजी अस्पताल के बाहर मोटरसाइकल सवार दो लोग 14 साल की नाबालिक लड़की को इलाज के लिए आए थे. यहां डॉक्टर ने लड़की को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उन्होंने शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग की.
ये भी पढ़ेंःNH-9 पर लगे जाम को प्रशासन और पुलिस के आश्वासन के बाद किसानों ने खोला
एटीएम से पैसे निकालने का बहाना बनाकर आरोपी हुए फरार
एंबुलेंस चालक ने पुलिस को बताया कि आरोपी एंबुलेंस में शव रखकर, एटीएम से पैसे निकालने का बहाना बनाकर वहां से जाने लगे. एंबुलेंस चालक ने उनका मोबाइल नंबर मांगा, तो आरोपियों ने मृतका के परिजनों का नंबर दे दिया और पैसे लाने की बात कहकर चले गए. आरोपी काफी देर तक नहीं लौटे, तो एंबुलेंस चालक को शक हुआ और उसने उक्त नंबर पर फोन किया. फोन मृतका के परिजनों ने उठाया, तब उन्हें घटना का पता चला.
मृतका के परिवार ने फुटेज में एक आरोपी को पहचाना
सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स की पहचान परिवार वालो ने की है. उसका नाम फिरोज बताया जा रहा है. परिजनों के अनुसार, फिरोज 22 मार्च को उनके घर पहुंचा और बेटी के लापता होने पर दुख व्यक्त किया. आरोपी ने लोकलाज का भय दिखाकर पुलिस में सूचना नहीं देने की बात भी कही.
दम घुटने से हुई लड़की की मौत
नाबालिक लड़की का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर अभिषक दुबे ने बताया कि पोस्टमार्टम में प्रारंभिक जांच के अनुसार, मृतक लड़की 14 साल की है. मौत का कारण दम घुटना प्रतीत हुआ है. मृतका के शरीर पर कोई भी बाहरी या भीतरी चोट के निशान नहीं मिले हैं और रेप की भी पुष्टि नहीं हुई है. मृतका का बिसरा जांच के लिए लेब भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.