ग्रेटर नोएडा: थाना सूरजपुर क्षेत्र की पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लागने से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पूछताछ में बदमाश की पहचान कविंद्र भाटी के रूप में हुई है. कविंद्र पर 15 हजार का इनाम घोषित था, साथ ही जिलाधिकारी ने इसे भूमाफिया घोषित किया हुआ है. इसके पास से पुलिस ने एक कार, तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया है.
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली
थाना सूरजपुर पुलिस सेक्टर 144 के पास चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस ने एक संदिग्ध अवस्था मे कार को आते देख रुकने का इशारा किया. जिसके बाद गाड़ी में बैठा व्यक्ति पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगा. पुलिस पार्टी की जवाबी कार्यवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई और उसे घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया गया.