नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के पहले पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने स्कूली बच्चों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं से परिवार के सदस्यों को ट्रैफिक नियमों के पालन की बात भी कही गई. 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर आरटीओ विभाग लगातार जागरुकता अभियान चला रहा है.
नियमों के प्रति किया जागरुक
31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत परिवहन विभाग स्कूली बच्चों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक कर रहा है. कार्यक्रम के जरिए लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है कि किसी घायल का वीडियो बनाने की जगह जिम्मेदाराना व्यवहार करें और उसे पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराएं जिससे उसकी जान बचाई जा सके. हादसे के बाद हमारी पहली प्राथमिकता घायल की मदद करना होनी चाहिए.
सीपी ने स्कूली बच्चों को किया जागरुक
गौतमबुद्ध नगर के कमिश्नर ऑफ पुलिस आलोक कुमार सिंह इस कार्यक्रम में मौजूद थे. उन्होंने सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया और अपील की कि वे अपने घरों में भी परिवार को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की बात करें. परिवार के सदस्यों को रेड लाइट नहीं जम्प करने, सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने पर जागरूक करें.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: कोहरे-ठंड में भी डटी हैं प्रदर्शनकारी महिलाएं