ETV Bharat / state

नोएडा: समान काम-समान वेतन की मांग को लेकर सफाईकर्मियों का प्रदर्शन - समान काम-समान वेतन की मांग

नोएडा के सेक्टर-6 में प्राधिकरण के ऑफिस के बाहर सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि 'समान काम-समान वेतन' लागू किया जाए. सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाए. प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दी.

समान काम-समान वेतन की मांग को लेकर सफाईकर्मियों का हंगामा
समान काम-समान वेतन की मांग को लेकर सफाईकर्मियों का हंगामा
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 2:26 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 6 में प्राधिकरण ऑफिस के बाहर सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारी जुटे. समान काम-समान वेतन और सफाई कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर ये प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गईं तो वो भूख हड़ताल करेंगे. इस दौरान कई सफाई कर्मचारी बिना मास्क के दिखाई दिए. वहीं, प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया गया.

समान काम-समान वेतन की मांग को लेकर सफाईकर्मियों का हंगामा

आमरण अनशन की चेतावनी
सफाई कर्मचारी यूनियन संघ के अध्यक्ष बबलू पारचा ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण ठेकेदार प्रणाली को खत्म करें और सफाई कर्मचारियों को सीधे तौर पर नोएडा प्राधिकरण से जोड़ा जाए. इसके साथ ही 'समान वेतन-समान काम' को लागू किया जाए. सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो आज से आमरण अनशन पर बैठेंगे.

ये हैं मांगें
सफाई कर्मचारी यूनियन संघ के महामंत्री सतवीर मकवाना ने बताया कि पिछले 1 हफ्ते से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जिला प्रशासन और प्राधिकरण के अधिकारी आंख मूंद कर बैठे हैं. 'समान काम-समान वेतन' और ठेकेदार प्रथा को खत्म करने की मांग लगातार सफाई कर्मियों की तरफ से की जा रही है.

कोविड नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां
प्राधिकरण के दफ्तर के बाहर चल रहे प्रदर्शन के दौरान कोरोना महामारी के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. सैकड़ों की संख्या में जुटे सफाई कर्मचारी न मास्क लगाए दिखे और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 6 में प्राधिकरण ऑफिस के बाहर सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारी जुटे. समान काम-समान वेतन और सफाई कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर ये प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गईं तो वो भूख हड़ताल करेंगे. इस दौरान कई सफाई कर्मचारी बिना मास्क के दिखाई दिए. वहीं, प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया गया.

समान काम-समान वेतन की मांग को लेकर सफाईकर्मियों का हंगामा

आमरण अनशन की चेतावनी
सफाई कर्मचारी यूनियन संघ के अध्यक्ष बबलू पारचा ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण ठेकेदार प्रणाली को खत्म करें और सफाई कर्मचारियों को सीधे तौर पर नोएडा प्राधिकरण से जोड़ा जाए. इसके साथ ही 'समान वेतन-समान काम' को लागू किया जाए. सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो आज से आमरण अनशन पर बैठेंगे.

ये हैं मांगें
सफाई कर्मचारी यूनियन संघ के महामंत्री सतवीर मकवाना ने बताया कि पिछले 1 हफ्ते से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जिला प्रशासन और प्राधिकरण के अधिकारी आंख मूंद कर बैठे हैं. 'समान काम-समान वेतन' और ठेकेदार प्रथा को खत्म करने की मांग लगातार सफाई कर्मियों की तरफ से की जा रही है.

कोविड नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां
प्राधिकरण के दफ्तर के बाहर चल रहे प्रदर्शन के दौरान कोरोना महामारी के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. सैकड़ों की संख्या में जुटे सफाई कर्मचारी न मास्क लगाए दिखे और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.