ETV Bharat / state

'चिराग' ने नोएडा का नाम किया रौशन, PM मोदी ने किया सम्मानित - chirag bhansali honored pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 में नोएडा के होनहार छात्र चिराग भंसाली को पुरस्कृत किया है. इसे लेकर ईटीवी भारत ने चिराग भंसाली से बात की.

chirag bhansali
चिराग भंसाली
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 7:54 PM IST

नोएडा: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 में नोएडा के होनहार छात्र चिराग भंसाली को पुरस्कृत किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरस्कार विजेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और हौसला अफजाई किया. नोएडा के सेक्टर 40 में चिराग भंसाली रहते हैं सोमवार की सुबह ग्रेटर नोएडा सूरजपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम में जाकर हिस्सा लिया है.

चिराग भंसाली से बातचीत.

'पुरस्कृत छात्र को पीएम मोदी ने दिया मूलमंत्र'
मेधावी छात्र चिराग ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री ने संवाद के दौरान तीन चीजों पर निरंतर काम करने के लिए मूल मंत्र दिया है. निरंतर मेहनत, राष्ट्रहित में काम करना और पुरस्कार मिलने के बाद विनम्रता को नहीं छोड़ना है. बता दें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 में नोएडा के होनहार छात्र चिराग भंसाली को पुरस्कृत किया गया है.

'स्वदेशी एप हैं सुरक्षित'
पुरस्कृत छात्र चिराग ने बताया कि उन्होंने स्वदेशी वेबसाइट बनाई है, जिसकी मदद से भारतीय एप की जानकारी ली जा सकती है. चाइनीज एप से बचने के लिए चिराग ने एक वेबसाइट तैयार की है. इस प्लेटफॉर्म पर भारतीय यूजर्स के लिए चीन के हर प्रतिबंधित एप का विकल्प मौजूद है.

इन एप्स के रिप्लेसमेंट की पूरी लिस्ट वेबसाइट पर आसानी से उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि चाइनीज एप्लीकेशन सुरक्षित नही हैं. ऐसे में इंडियन एप्लीकेशन और डेवलपर्स को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी एप का इस्तेमाल करें.

'हौसले हुए बुलंद'
छात्र चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री से संवाद के दौरान हौसले और बुलंद हुए हैं. आने वाले दिनों में आई डायग्नोस्टिक पर तेजी से काम कर रहे हैं. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से हेल्थ और एजुकेशन के सेक्टर में देश के लिए कुछ काम करना चाहते हैं.

नोएडा: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 में नोएडा के होनहार छात्र चिराग भंसाली को पुरस्कृत किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरस्कार विजेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और हौसला अफजाई किया. नोएडा के सेक्टर 40 में चिराग भंसाली रहते हैं सोमवार की सुबह ग्रेटर नोएडा सूरजपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम में जाकर हिस्सा लिया है.

चिराग भंसाली से बातचीत.

'पुरस्कृत छात्र को पीएम मोदी ने दिया मूलमंत्र'
मेधावी छात्र चिराग ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री ने संवाद के दौरान तीन चीजों पर निरंतर काम करने के लिए मूल मंत्र दिया है. निरंतर मेहनत, राष्ट्रहित में काम करना और पुरस्कार मिलने के बाद विनम्रता को नहीं छोड़ना है. बता दें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 में नोएडा के होनहार छात्र चिराग भंसाली को पुरस्कृत किया गया है.

'स्वदेशी एप हैं सुरक्षित'
पुरस्कृत छात्र चिराग ने बताया कि उन्होंने स्वदेशी वेबसाइट बनाई है, जिसकी मदद से भारतीय एप की जानकारी ली जा सकती है. चाइनीज एप से बचने के लिए चिराग ने एक वेबसाइट तैयार की है. इस प्लेटफॉर्म पर भारतीय यूजर्स के लिए चीन के हर प्रतिबंधित एप का विकल्प मौजूद है.

इन एप्स के रिप्लेसमेंट की पूरी लिस्ट वेबसाइट पर आसानी से उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि चाइनीज एप्लीकेशन सुरक्षित नही हैं. ऐसे में इंडियन एप्लीकेशन और डेवलपर्स को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी एप का इस्तेमाल करें.

'हौसले हुए बुलंद'
छात्र चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री से संवाद के दौरान हौसले और बुलंद हुए हैं. आने वाले दिनों में आई डायग्नोस्टिक पर तेजी से काम कर रहे हैं. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से हेल्थ और एजुकेशन के सेक्टर में देश के लिए कुछ काम करना चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.