नोएडाः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नोएडा के सेक्टर-21a स्थित स्टेडियम में इंडोर स्टेडियम का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया. यह स्टेडियम 101 करोड़ रुपये की लागत से बना हुआ है. यह 8,000 से अधिक वर्ग मीटर में है. इस बहुद्देशीय इंडोर स्टेडियम में 4,000 से अधिक दर्शक बैठ सकते हैं. इसमें खेल के साथ तमाम तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं की जा सकती हैं. इसके बन जाने से एनसीआर क्षेत्र के खिलाड़ियों के साथ उन लोगों को भी सहूलियत होगी, जिन्हें बड़े लेवल पर किसी प्रतियोगिता को करना होता है.
पहले दिन कुश्ती का आयोजन
लोकार्पण के पहले दिन 65वीं नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से संवाद किया. स्टेडियम में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, जिमनास्टिक, जोरों, रेसलिंग, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग सहित तमाम तरह के खेल आयोजित किए जा सकते हैं.
मील का पत्थर होगा साबित
गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने इस मौके पर कहा कि जिले के साथ ही एनसीआर के लिए यह स्टेडियम एक मील का पत्थर साबित होगा. इस जिले का बहुत बड़ा सौभाग्य है कि इस तरह का स्टेडियम शासन द्वारा खिलाड़ियों को दिया गया है. इसके बन जाने से नेशनल के साथ ही इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिताएं आसानी से हो सकती हैं.
मिलेगा बेहतर मंच
नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने कहा कि यह इस जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. इससे अब नेशनल के साथ ही इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे. खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच मिलेगा. स्टेडियम से आने वाले समय में देश के खिलाड़ी विश्व स्तर पर नाम करेंगे. इस दौरान दादरी व जेवर के विधायक सहित अध्यक्ष भारतीय कुश्ती संघ, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ बृज भूषण शरण आदि भी उपस्थित रहे.