नोएडा: यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान से बाहर जाकर मथुरा में 126 करोड़ रुपये की जमीन घोटाले की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है. सीबीआई की टीम ने यमुना अथॉरिटी पहुंचकर घोटाले से संबंधित कई फाइलें खंगाली. बताया जा रहा है कि मथुरा में जमीन खरीदने के लिए बोर्ड बैठक में लिए गए फैसले से संबंधित फाइलें भी सीबीआई ने अपने कब्जे में ले ली हैं. जांच के दौरान सीबीआई फाइलों की मदद से कई बड़े अधिकारियों तक पहुंच सकती है.
बताया जा रहा है कि सीबीआई के अफसरों ने वित्त विभाग और भूमि विभाग में घोटाले से जुड़े कुछ दस्तावेजों की जांच की है. बताया ये भी जा रहा है कि कुछ दस्तावेज टीम के सदस्य साथ भी ले गए हैं. मामले में कुछ अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी जल्द हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक प्राधिकरण के तत्कालीन अफसरों ने अपने रिश्तेदार और सत्ता से जुड़े लोगों को जमीन खरीदने के प्रस्ताव की जानकारी पहले ही दे दी थी.