ETV Bharat / state

100 करोड़ टीकाकरण को बीजेपी ने बताया ऐतिहासिक, साधा विपक्ष पर निशाना - BJP National Vice President Baijayant Jai Panda

भारत ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में नया मुकाम हासिल किया है. भारत ने गुरुवार को 100 करोड़ टीके की खुराक का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है. 100 करोड़ टीके की खुराक का आंकड़ा पार करने पर देशभर में जश्न का माहौल है. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम स्थित मानसरोवर भवन में भी जश्न मनाया गया.

गाजियाबाद
गाजियाबाद
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 12:59 PM IST

गाजियाबाद : जिले में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा 100 करोड़ टीके की खुराक पूरी होने पर मुख्य अतिथि के तौर पर धन्यवाद कार्यक्रम में पहुंचे. ये कार्यक्रम कैलाश मानसरोवर भवन स्थित टीकाकरण केंद्र पर आयोजित किया गया. भाजपा उपाध्यक्ष ने कोरोना वॉरियर्स को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और गाज़ियाबाद के सांसद वीके सिंह समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.

गाजियाबाद

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने कहा कि आज बहुत ही ऐतिहासिक दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ये सब संभव हुआ है. देशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण सबसे बड़ा प्रयास है. भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी के दौरान अहम भूमिका निभाई है. साथ ही वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने में भी भाजपा कार्यकर्ता आगे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: आदेश गुप्ता ने एमसीडी के वैक्सीनेशन केंद्रों का किया निरीक्षण, लोगों का जाना हाल


वहीं, उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज बेहद खुशी का दिन है. कभी-कभी धरती पर ऐसे नेता जन्म लेते हैं, तो जान और जहां दोनों बचाते हैं. कोरोना महामारी से देशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने पूरी ताकत झोंकी. एक तरफ केंद्र सरकार कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ सपा, बसपा और कांग्रेस कोरोना वैक्सीन का मजाक उड़ा रहे थे. सपा और बसपा कोरोना वैक्सीन को भारतीय जनता पार्टी की वैक्सीन कह रहे थे. आज भारत ने 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार किया है, जिससे पूरा विश्व अचंभित है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गाजियाबाद : जिले में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा 100 करोड़ टीके की खुराक पूरी होने पर मुख्य अतिथि के तौर पर धन्यवाद कार्यक्रम में पहुंचे. ये कार्यक्रम कैलाश मानसरोवर भवन स्थित टीकाकरण केंद्र पर आयोजित किया गया. भाजपा उपाध्यक्ष ने कोरोना वॉरियर्स को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और गाज़ियाबाद के सांसद वीके सिंह समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.

गाजियाबाद

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने कहा कि आज बहुत ही ऐतिहासिक दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ये सब संभव हुआ है. देशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण सबसे बड़ा प्रयास है. भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी के दौरान अहम भूमिका निभाई है. साथ ही वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने में भी भाजपा कार्यकर्ता आगे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: आदेश गुप्ता ने एमसीडी के वैक्सीनेशन केंद्रों का किया निरीक्षण, लोगों का जाना हाल


वहीं, उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज बेहद खुशी का दिन है. कभी-कभी धरती पर ऐसे नेता जन्म लेते हैं, तो जान और जहां दोनों बचाते हैं. कोरोना महामारी से देशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने पूरी ताकत झोंकी. एक तरफ केंद्र सरकार कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ सपा, बसपा और कांग्रेस कोरोना वैक्सीन का मजाक उड़ा रहे थे. सपा और बसपा कोरोना वैक्सीन को भारतीय जनता पार्टी की वैक्सीन कह रहे थे. आज भारत ने 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार किया है, जिससे पूरा विश्व अचंभित है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.