गौतमबुद्ध नगर: जिले में प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने दो स्थानों पर एंटी स्मोग गन लगाई है. सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के बाद ग्रेटर नोएडा में दो जगह यह एंटी स्मोग गन स्थापित की गई हैं.
प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए जनपद में दो स्थानों पर एंटी स्मोग गन लगाई गई है. इसमें सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया एवं गौड़ संस ग्रेटर नोएडा में एंटी स्मॉग गन की स्थापना की गई है.
एंटी स्मोग गन से प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी ने जानकारी देते यह भी बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन करते हुए अन्य स्थानों पर भी एंटी स्मोग गन लगाई जाएंगी.
इसे भी पढ़ें- नोएडा: कमिश्नर आलोक सिंह के आदेश पर चेकिंग अभियान शुरू, कई गाड़ियां सीज