ETV Bharat / state

जमीन के विवाद में वकील की गोली मारकर हत्या - अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली

नोएडा में जमीन के विवाद में अज्ञात बदमाशों ने अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश के लिए कई टीम बनाई हैं.

जमीन के विवाद में हत्या
जमीन के विवाद में हत्या
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 12:33 PM IST

नोएडा: थाना फेस-टू क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब इलाहबास गांव में अज्ञात बदमाश एक अधिवक्ता की गोली मारकर फरार हो गए. परिजनों ने अधिवक्ता को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस को घटना की जानकारी अस्पताल से मिले मीमो के आधार पर हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है अधिवक्ता की हत्या जमीन के विवाद के चलते हुई है.

पुलिस के मुताबिक, यथार्थ अस्पताल से सूचना आई कि गोली लगने से घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि जमीन के विवाद में गोली मारकर हत्या की गई है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें: बदमाशों ने बागपत से किया युवक का अपहरण....हत्या करके शव मेरठ में फेंका

पुलिस पूछताछ में मृतक के परिजनों ने बताया कि जमीन का विवाद काफी दिन से चल रहा था. साथ ही मृतक की बहन का ससुराल पक्ष से भी विवाद चल रहा था. पुलिस अब इस मामले में गहनता से जांच कर रही है और घटना के अनावरण के लिए चार टीम गठित की गई हैं, जो जल्द ही घटना का पर्दाफाश करेगी.

अधिवक्ता की हत्या के संबंध में डीसीपी सेंट्रल ज़ोन हरीश चंदर का कहना है कि पूछताछ में सामने आया है कि लंबे समय से जमीन का विवाद मृतक के परिवार वालों से चल रहा था. बहन के ससुराल पक्ष से भी विवाद चल रहा था. चार टीम लगाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा. उन्होने कहा कि घरवालों से भी पूछताछ की जा रही है कई अहम सुराग और जानकारियां परिवार वालों से मिली हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नोएडा: थाना फेस-टू क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब इलाहबास गांव में अज्ञात बदमाश एक अधिवक्ता की गोली मारकर फरार हो गए. परिजनों ने अधिवक्ता को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस को घटना की जानकारी अस्पताल से मिले मीमो के आधार पर हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है अधिवक्ता की हत्या जमीन के विवाद के चलते हुई है.

पुलिस के मुताबिक, यथार्थ अस्पताल से सूचना आई कि गोली लगने से घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि जमीन के विवाद में गोली मारकर हत्या की गई है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें: बदमाशों ने बागपत से किया युवक का अपहरण....हत्या करके शव मेरठ में फेंका

पुलिस पूछताछ में मृतक के परिजनों ने बताया कि जमीन का विवाद काफी दिन से चल रहा था. साथ ही मृतक की बहन का ससुराल पक्ष से भी विवाद चल रहा था. पुलिस अब इस मामले में गहनता से जांच कर रही है और घटना के अनावरण के लिए चार टीम गठित की गई हैं, जो जल्द ही घटना का पर्दाफाश करेगी.

अधिवक्ता की हत्या के संबंध में डीसीपी सेंट्रल ज़ोन हरीश चंदर का कहना है कि पूछताछ में सामने आया है कि लंबे समय से जमीन का विवाद मृतक के परिवार वालों से चल रहा था. बहन के ससुराल पक्ष से भी विवाद चल रहा था. चार टीम लगाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा. उन्होने कहा कि घरवालों से भी पूछताछ की जा रही है कई अहम सुराग और जानकारियां परिवार वालों से मिली हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.