नोएडाः कैलाश हॉस्पिटल में एक कोरोना मरीज युवक ने सुसाइड कर लिया है. युवक ने अपने वार्ड से नीचे कूदकर जान दे दी है. जानकारी के अनुसार कोरोना की वजह से युवक डिप्रेशन में चल रहा था. वहीं परिवार वाले बिना शिकायत के शव को अपने साथ ले गए.
बता दें कि कोविड पॉजिटिव होने के बाद दिल्ली के रहने वाले सुनील जैन को 18 अप्रैल को नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसका इलाज आईसीयू में चल रहा था. इसी दौरान मरीज अस्पताल की पांचवीं मंजिल से गुरुवार को छलांग लगा दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मरीज को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, तब तक उसने दम तोड़ दिया था.
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और अस्पताल प्रशासन द्वारा वैधानिक कार्रवाई की गई है. पुलिस का कहना है कि मरीज द्वारा पांचवी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की गई है. पुलिस ने कहा है कि मरीज कोरोना पॉजिटिव था, जिसके चलते उसका पोस्टमार्टम नहीं किया जा सकता है.
बता दें कि नोएडा में ये कोई पहला केस नहीं है, इससे पहले भी कोरोना से संक्रमित मरीज द्वारा आत्महत्या की गई है. कुछ दिनों पूर्व भी बादलपुर में कोरोना पीड़ित एक महिला ने आग लगाकर जान दे दी थी. बीते साल भी देखा गया कि कोरोना मरीज डिप्रेशन के शिकार होने की वजह से आत्महत्या कर रहे थे.