ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: वेयर हाउस में लगी आग, चपेट में आई पूरी फैक्ट्री - fire broke out in a warehouse in greater noida

ग्रेटर नोएडा के कासना में के.वी अरोमैटिव कंपनी के वेयर हाउस में भयानक आग लग गई. वेयर हाउस में मेंथा आयल को ड्रमों में स्टोर कर के रखा गया था.

वेयर हाउस में आग लगने से पूरी फैक्ट्री चपेट में आई
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 8:51 PM IST

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कासना की साइट-5 में डी-44 में मेंथा आयल के वेयर हाउस में भीषण आग लग गयी. फैक्‍ट्री में काफी मात्रा में केमिकल रखा हुआ था.

वेयर हाउस में आग लगने से पूरी फैक्ट्री चपेट में आई

सूचना मिलने पर दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची. लेकिन आग की तेजी को देखते हुए दमकल विभाग ने आस-पास के जिलों से दमकल की गाड़ियां बुलाई. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

के.वी अरोमैटिव कंपनी के वेयर हाउस में आग लगी है. इसमे मेंथा आयल को स्टोरेज कर रखा गया था. देर रात 12 बजे के करीब वेयर हाउस में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्‍ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. वेयर हाउस में मेंथा आयल को ड्रमों में स्टोर कर के रखा गया था. जिसमें ब्लास्ट होने लगा.


दमकल की कई गाड़ियां बुलाई गई
आग पर काबू पाने में दमकल विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी. आग इतनी भयावह थी कि दमकल विभाग को नोएडा फेज-1, नोएडा फेज-2, सेक्टर-58, फेज-3 के अलावा गाजियाबाद से भी और गाड़ियां मंगवानी पड़ी.

दमकल अधिकारियों के अनुसार आग लगने के कारणों का पता जांच के बाद ही चल पायेगा. वहीं इस आग से कितना नुकसान हुआ है. इसका अंदाजा अभी नहीं लग पाया है. लेकिन प्रारम्भिक जांच में आग में हुई क्षति करोडों की आंकी जा रही है.

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कासना की साइट-5 में डी-44 में मेंथा आयल के वेयर हाउस में भीषण आग लग गयी. फैक्‍ट्री में काफी मात्रा में केमिकल रखा हुआ था.

वेयर हाउस में आग लगने से पूरी फैक्ट्री चपेट में आई

सूचना मिलने पर दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची. लेकिन आग की तेजी को देखते हुए दमकल विभाग ने आस-पास के जिलों से दमकल की गाड़ियां बुलाई. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

के.वी अरोमैटिव कंपनी के वेयर हाउस में आग लगी है. इसमे मेंथा आयल को स्टोरेज कर रखा गया था. देर रात 12 बजे के करीब वेयर हाउस में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्‍ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. वेयर हाउस में मेंथा आयल को ड्रमों में स्टोर कर के रखा गया था. जिसमें ब्लास्ट होने लगा.


दमकल की कई गाड़ियां बुलाई गई
आग पर काबू पाने में दमकल विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी. आग इतनी भयावह थी कि दमकल विभाग को नोएडा फेज-1, नोएडा फेज-2, सेक्टर-58, फेज-3 के अलावा गाजियाबाद से भी और गाड़ियां मंगवानी पड़ी.

दमकल अधिकारियों के अनुसार आग लगने के कारणों का पता जांच के बाद ही चल पायेगा. वहीं इस आग से कितना नुकसान हुआ है. इसका अंदाजा अभी नहीं लग पाया है. लेकिन प्रारम्भिक जांच में आग में हुई क्षति करोडों की आंकी जा रही है.

Intro:
-आग की भयवता को देखते दमकल विभाग ने आस-पास के जिलो से दमकल की गाडिया बुलाई

-ड्रमो में स्टरेज़ कर के रखे केमिकल में ब्लास्ट होने से ड्रम आसमान मे उड़ने लगे।



ग्रेटर नोएडा--ग्रेटर नोएडा के कासना की साईट 5 में डी 44 जिसमे की मेंथा आयल के वेयर हाउस में भीषण आग लग गयी। फैक्‍ट्री में काफी मात्रा में केमिकल रखा हुआ था जिसके कारण देखते ही देखते आग ने पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर दमकल की 15 गाडियां मौके पर पहुंची लेकिन आग की भयवता को देखते दमकल विभाग ने आस-पास के जिलो से दमकल की गाडिया बुलाई है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने की वजह और नुकसान का अनुमान अभी नहीं लग पाया। आग बुझाने का काम अभी भी जारी है।


Body:धू-धू कर जल रही ये के वी अरोमैटिव कंपनी वेयर हाउस का है जिसमे मेंथा आयल को स्टरेज़ कर रखा गया था। देर रात 12 बजे के करीब वेयर हाउस अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्‍ट्री को अपनी आगोश में ले लिया। हालांकि आग की सूचना मिलते ही दमकल की चार दर्जन गाड़िया मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का काम शुरु किया। यहाँ मेंथा आयल को ड्रमो में स्टरेज़ कर के रखा गया जिनमे ब्लास्ट होने लगा और ड्रम आसमान मे उड़ने लगे। जिससे आग पर काबू पाने मे दमकल विभाग को काफी मशक्कत कानी पड रही है। आग इतनी भयावह थी की दमकल विभाग को नोएडा फेज -1 नोएडा फेज-2 , सैक्टर 58 फेज -3 के अलावा गाजियाबाद से भी और गाड़िया मंगवानी पड़ी। आग बुझाने का काम अभी भी जारी है। Conclusion:दमकल अधिकारियो के अनुसार आग लगने के कारणो का पता जांच के बाद ही चल पायेगा। वही इस आग से कितना नुक्‍सान हुआ है इसका अंदाजा अभी नहीं लग पाया है। लेकिन प्रराम्भिक जांच में इसे करोडो का बताया जा रहा है।

बाइट—राजेश कुमार (एफएसओ ग्रेटर नॉएडा )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.