ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 8 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. डिस्चार्ज हुए इन लोगों में जमाती और महिलाएं भी शामिल हैं.
गौतम बुद्ध नगर में मंगलवार को 8 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. जहाँ 4 मरीज शारदा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए. वहीं 2 मरीज जिम्स और पीजीआई से डिस्चार्ज हुए हैं. कोरोना संक्रमण से ठीक हुए इन मरीजो में 2 जमाती भी शामिल हैं. इन लोगों को ग्रेटर नोएडा के बेगमपुर से क्वारंटीन किया गया था. ये 10 लोग तबलीगी जमात में शामिल होकर ग्रेटर नोएडा आये थे.
इनमें से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मंगलवार को इन दोनों को भी डिस्चार्ज कर दिया गया है. डिस्चार्ज किए गए लोगों में एक महिला नर्स भी शामिल है. जोकि ग्रेटर नोएडा के गामा की रहने वाली है. डिस्चार्ज के वक्त हॉस्पिटल प्रबंधन ने इन मरीजों को फूल बरसाकर और ताली बजाकर विदाई दी.
'अब तक 79 मरीज हुए डिस्चार्ज'
हॉस्पिटल के प्रवक्ता अजीत कुमार ने बताया कि ये सभी लोग 14 तारीख को हॉस्पिटल आये थे. इनमें से दो लोग महाराष्ट्र के, एक गामा की महिला और एक किशोरी सेक्टर 8 की है. इनकी रिपोर्ट निगटिव आने के बाद आज इनको डिस्चार्ज कर दिया गया है.
जिले में अब तक 79 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. जबकि 55 मरीज पॉजिटिव हैं और हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. गौतमबुद्ध नगर जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 134 है.