नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना महामारी की गाइड लाइन को जमीनी स्तर पर पालन करने का काम देखा जाए तो पुलिस विभाग का है. जनता के बीच तरह-तरह के माध्यम से लोगों को कोरोना महामारी के संबंध में जागरूक करने का काम पुलिस विभाग समय-समय पर कर रहा है.
वहीं लोगों को जागरुक करने के साथ ही पुलिस विभाग भी अब कोरोना महामारी की चपेट में आना शुरू हो गया है. नोएडा थाना सेक्टर 20 में पांच पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से पॉजिटिव आए हैं. जिसके बाद सभी पुलिसकर्मियों को होम क्वारंटाइन किया गया है.
ये भी पढ़ें:नोएडा: यमुना प्राधिकरण के 11 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
पांच पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
पॉजिटिव आने वाले पुलिसकर्मियों में दो पुलिसकर्मी चौकी पर तैनात हैं. वहीं दो पुलिसकर्मी पीआरवी यानी 112 नंबर पर तैनात है. एक पुलिसकर्मी डाक कार्यालय में तैनात है. कोरोना से पॉजिटिव आने के बाद सभी पुलिसकर्मियों को होम क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही जिले के अन्य पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गए हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में आज रात से वीकेंड कर्फ्यू
मामले में क्या है अधिकारियों का कहना
उच्च अधिकारियों का कहना है कि पुलिस विभाग के कर्मचारियों को हर उस जगह पर जाना पड़ता है, जहां कोरोना महामारी का प्रकोप है. जिसके कारण आम जनता को सुरक्षित करने वाले पुलिसकर्मी खुद चपेट में आ रहे हैं.