ETV Bharat / state

नोएडा: कहीं आपका सेक्टर तो हॉटस्पॉट में नहीं, 46 हॉटस्पॉट चिन्हित

गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 46 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें तीन कैटेगरी में बांटा गया है. ग्रीन जोन में 14 हॉटस्पॉट, ऑरेंज जोन में 13 हॉटस्पॉट और रेड जोन में 18 हॉटस्पॉट को रखा गया है.

author img

By

Published : Apr 28, 2020, 8:31 AM IST

कहीं आपका सेक्टर तो हॉटस्पॉट में नहीं, 46 हॉटस्पॉट चिन्हित.
कहीं आपका सेक्टर तो हॉटस्पॉट में नहीं, 46 हॉटस्पॉट चिन्हित.

नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 129 हो गई है. वहीं गौतमबुद्ध नगर जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 46 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें तीन कैटेगरी में बांटा गया है, ग्रीन जोन में 14 हॉटस्पॉट, ऑरेंज जोन में 13 हॉटस्पॉट और रेड जोन में 18 हॉटस्पॉट को रखा गया है.


कुल हॉटस्पॉट की संख्या 46

बता दें कि ग्रीन जोन यानि वह क्षेत्र है, जहां पर 28 दिनों से कोई भी नया केस नहीं मिला, ऑरेंज जोन यानि वह क्षेत्र है, जहां 14 दिनों से कोई नया केस नहीं मिला और रेड जोन यानि, जहां पिछले 14 दिनों में कोरोना संक्रमित मिला है. जिले में कुल हॉटस्पॉट की संख्या 46 की गई है और इन्हें 3 जोन में बांटा गया है. हालांकि इनमें सबसे खतरनाक रेड जोन है.


रेड जोन में चिन्हित हॉटस्पॉट्स की लिस्ट

  1. सेक्टर 20 नोएडा
  2. सेक्टर 15a नोएडा
  3. अच्छेर, ग्रेटर नोएडा
  4. चेरी काउंटी टेक जोन 4 ग्रेटर नोएडा
  5. केंद्रीय विहार 2, सेक्टर 82 नोएडा
  6. सेक्टर 55 नोएडा
  7. स्काईटेक मेट्रॉट सेक्टर 76
  8. सेक्टर 34 नोएडा
  9. सेक्टर 5 और सेक्टर 8 जे.जे कॉलोनी नोएडा
  10. सेक्टर 45, नोएडा
  11. तिलपता गांव, ग्रेटर नोएडा
  12. निठारी, सेक्टर 31
  13. चोटपुर गांव, सेक्टर 63 नोएडा
  14. कुलेसरा, ग्रेटर नोएडा
  15. चौड़ा गांव, नोएडा
  16. PI 1, ग्रेटर नोएडा
  17. जोनचाना, ब्लॉक जेवर

नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 129 हो गई है. वहीं गौतमबुद्ध नगर जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 46 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें तीन कैटेगरी में बांटा गया है, ग्रीन जोन में 14 हॉटस्पॉट, ऑरेंज जोन में 13 हॉटस्पॉट और रेड जोन में 18 हॉटस्पॉट को रखा गया है.


कुल हॉटस्पॉट की संख्या 46

बता दें कि ग्रीन जोन यानि वह क्षेत्र है, जहां पर 28 दिनों से कोई भी नया केस नहीं मिला, ऑरेंज जोन यानि वह क्षेत्र है, जहां 14 दिनों से कोई नया केस नहीं मिला और रेड जोन यानि, जहां पिछले 14 दिनों में कोरोना संक्रमित मिला है. जिले में कुल हॉटस्पॉट की संख्या 46 की गई है और इन्हें 3 जोन में बांटा गया है. हालांकि इनमें सबसे खतरनाक रेड जोन है.


रेड जोन में चिन्हित हॉटस्पॉट्स की लिस्ट

  1. सेक्टर 20 नोएडा
  2. सेक्टर 15a नोएडा
  3. अच्छेर, ग्रेटर नोएडा
  4. चेरी काउंटी टेक जोन 4 ग्रेटर नोएडा
  5. केंद्रीय विहार 2, सेक्टर 82 नोएडा
  6. सेक्टर 55 नोएडा
  7. स्काईटेक मेट्रॉट सेक्टर 76
  8. सेक्टर 34 नोएडा
  9. सेक्टर 5 और सेक्टर 8 जे.जे कॉलोनी नोएडा
  10. सेक्टर 45, नोएडा
  11. तिलपता गांव, ग्रेटर नोएडा
  12. निठारी, सेक्टर 31
  13. चोटपुर गांव, सेक्टर 63 नोएडा
  14. कुलेसरा, ग्रेटर नोएडा
  15. चौड़ा गांव, नोएडा
  16. PI 1, ग्रेटर नोएडा
  17. जोनचाना, ब्लॉक जेवर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.