नोएडा: थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-70 स्थित एक मकान से चोरों ने 25 तोले सोने के जेवरात सहित 15 लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी सबसे पहले घर के मुखिया की पत्नी को मिली, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने तुरंत ही घटना की तहरीर पुलिस को दी. अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.
जेवरात सहित नकदी ले उड़े चोर
- नोएडा थाना फेस-3 क्षेत्र के A-66 में रहने वाले शिवराम के घर में चोर पीछे से चढ़ गए.
- चोरों ने कमरे की ग्रिल काटने के साथ आलमारी का ताला तोड़ दिया.
- आलमारी में रखे करीब 25 तोले सोने के जेवरात सहित 15 लाख रुपये की नकदी लेकर चोर फरार हो गए.
- वारदात के समय पीड़ित परिवार के सभी लोग सो रहे थे.
- पीड़ित परिवार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.
- पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: हरिश्चंद्र घाट पर दी गई देश के लाल लक्ष्मण को मुखाग्नि